शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होममनोरंजनBaaghi 4 Movie Review: किसी ने कहा 'तूफान' तो किसी ने नेपोटिज्म...

Baaghi 4 Movie Review: किसी ने कहा ‘तूफान’ तो किसी ने नेपोटिज्म पर किया वार, जानिए Tiger Shroff संग Sanjay Dutt का कमाल

Date:

Related stories

Baaghi 4 Movie Review: टाइगर श्रॉफ की मशहूर फ्रेंचाइजी बागी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और दर्शकों से इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ज्यादातर फैंस का कहना है कि यह ब्लॉकबस्टर होने वाली है और इसकी कहानी काफी दिलचस्प है जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं। रोनी के किरदार में बागी 4 में क्या धमाका कर रहे हैं Tiger Shroff Sanjay Dutt इसके लिए आइए जानते हैं बागी 4 मूवी रिव्यू जो निश्चित तौर पर आपको फिल्म को लेकर बाकी कुछ बयां करने के लिए काफी है। टिकट बुक करने से पहले जरूर जाने Baaghi 4 Movie Review को लेकर ऑडियंस क्या कर रहे हैं जिसमें जबरदस्त हिंसा और मारपीट दिखाई गई है।

बागी 4 मूवी रिव्यू से पहले जानें क्या है टाइगर श्रॉफ की कहानी

जहां बात करें Tiger Shroff की Baaghi 4 Movie Review की तो इससे पहले इसकी कहानी यह है कि रोनी एक दुर्घटना का शिकार हो जाता है जिसमें उसकी जान लगभग जाने वाली होती है। किस्मत से वह बच तो जाता है लेकिन आत्मग्लानि और खौफ से उसकी दुनिया बदल जाती है। दूसरी तरफ वह इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूज होता है कि वह जिस लड़की से प्यार करता था वह उसके इर्द गिर्द है या वह हमेशा के लिए चली गई है। अब ऐसे में विलेन के किरदार में संजय दत्त क्या कारनामा करने वाले हैं। दोनों की भिड़ंत देखने के लिए आपको बागी 4 देखने की जरूरत है।

Tiger Shroff की फिल्म देख जानें ऑडिएंस से बागी 4 मूवी रिव्यू

ए हर्षा द्वारा निर्देशित Baaghi 4 Movie Review की बात करें तो लोगों के सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा बागी 4 हिंसा से कहीं अधिक है। यह प्यार, क्रोध और मुक्ति का तूफान है तो एक यूज़र ने कहा कि प्रोपेगेंडा में मत फसो बागी 4 देखिए। टाइगर श्रॉफ ने कमाल कर दिया और स्क्रीन पर पूरी तरह से आग। Sanjay Dutt का पागलपन देखने लायक है। हरनाज कौर संधू ने शानदार शुरुआत की है तो सोनम बाजवा भी खतरनाक है।एक यूजर ने लिखा, “फिल्म से ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन यह जरूर हैरान कर देने वाली है। हर गाने स्टार कास्ट आपके होश उड़ा देंगे इंटरवल तक पैसा वसूल।”

Baaghi 4 Movie Review में यूजर ने कहा टॉर्चर

हालांकि फिल्म के पॉजिटिव रिव्यू के बीच कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी देखने को मिल रहा है। बागी 4 मूवी रिव्यू में एक यूजर ने कहा बहुत सही नेपोटिज्म से याद आया अभी मैं बागी 4 का टॉर्चर झेल रहा हूं। ए हर्षा की Baaghi 4 Movie Review को देखते हुए इतना तो तय है कि आप इसे देखने के लिए जा सकते हैं अगर आपने इसके पहले तीन पार्ट्स को देखे हैं और Tiger Shroff के जबरा फैन हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories