Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 टीजर का लोगों को इंतजार था और अब मेकर्स ने लोगों को तोहफा दे दिया है। इसके साथ ही Baaghi 4 Teaser जारी कर दिया गया है जो निश्चित तौर पर काफी खौफनाक है। कमजोर दिल वाले इसे देखने से पहले निश्चित तौर पर सावधान हो जाए क्योंकि खून खराबे और मारपीट ने इस टीजर को वाकई वायलेंस बना दिया है जो देखकर आप कांप उठेंगे। वहीं बागी 4 टीजर को देखकर Tiger Shroff और संजय दत्त की फैंस तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ यूजर्स अपनी रिएक्शन में इसे एनिमल की कॉपी भी बता रहे हैं।
Baaghi 4 Teaser में टाइगर श्रॉफ ने दी Sanjay Dutt को चुनौती
1 मिनट 49 सेकंड के बागी 4 टीजर में आवाज आती है जरूरत और जरूरी में फर्क होता है। इसके साथ संजय दत्त की झलक सामने आती है और आवाज आती है अलीशा तेरी जरूरत थी और मेरे लिए जरूरी। Tiger Shroff कहते हैं बचपन में मां से कहानी सुनता था। एक हीरो की एक विलेन की तब मुझे पता नहीं था कि मैं अपनी कहानी का हीरो भी हूं और विलेन भी। एक डायलॉग में वह कहते हैं कुंडी खड़काऊं या सीधा अंदर आऊं। वह कहते हैं हर आशिक एक विलेन है।
बागी 4 एक्टर Tiger Shroff हिंसक प्रेमकहानी में दिखे उलझे
Baaghi 4 Teaser में डायलॉग के अलावा खून खराबा दिखाया गया है और इसकी कोई कमी नहीं है। सरेआम हमला हथियार और खून से लतपथ टाइगर श्रॉफ और Sanjay Dutt को देख आपकी रूह कांप उठेगी। जहां मारपीट और कत्ल का नजारा देखा जा रहा है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन की तरफ से इस टीजर को जारी करते हुए लिखा गया, “कोई बचने का रास्ता नहीं। कोई रहम नहीं। खुद को संभालो — एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होती है।” बागी 4 टीजर को देखने के बाद इतना तो साफ है कि एक बार फिर यह प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है जहां आशिक सभी हदें पार करते हुए दिखने वाला है।
Baaghi 4 Teaser को देख मुखर हुए यूजर्स
Tiger Shroff और संजय दत्त की बागी 4 टीजर को देखकर एक यूजर ने कहा थोड़ा एनिमल का कॉपी लगा बाकी बढ़िया है। एक ने कहा वायलेंस 100% कंटेंट 0% तो फैंस इसे फायर बता रहे हैं। गौरतलब है कि 5 सितंबर को बागी 4 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।