Baby John Box Office Collection Day 4: वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ को Salman Khan की स्पेशल एंट्री भी नहीं बचा पा रही है। Baby John का Box Office Collection लगातार पिछड़ रहा है और फिल्म को झटका लग रहा है। 25 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स और फैंस सभी को काफी उम्मीद थी लेकिन, कमाई के मामले में ये फिल्म लगातार पिछड़ती जा रही है। आज वीकेंड के पहले शो के कलेक्शन की अपडेट Sacnilk की तरफ से जारी कर दी गई है। वीकेंड के पहले शो में फिल्म को 0.3 करोड़ की मात्र कमाई हुई है। Baby John Box Office Collection Day 4 काफी कम है।
गिरती जा रहा Varun Dhawan की फिल्म की कमाई, जानें Baby John Box Office Collection Day 4
Varun Dhawan और Keerthy Suresh की मोस्ट अवेटेड फिल्म ने चौथे दिन लगभग 0.3 करोड़ की कमाई की है। फिलहाल ये सुबह के आंकड़े हैं। इस फिल्म को लगभग 185 करोड़ की लागत से बनाया गया है। पिछले चार दिन के कलेक्शन पर नजर डालें तो इस फिल्म को ऑपनिंग डे में 11.25 करोड़ की कमाई हुई थी। वहीं, दूसरे दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई और ये घटते हुए 3.59 करोड़ तक पहुंच गई और आज चौथे दिन 0.3 करोड़ का ही कलेक्शन कर चुकी है।Baby John Box Office Collection Day 4 से अंदाजा लगाय जा सकता है कि, फिल्म का कलेक्शन लगातार गिर रहा है। फिलहाल मूवी अपनी लागत से भी बहुत कम पैसे जुटा पा रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकती है कि, फिल्म कितना ज्यादा दर्शकों को तरस रही है।
Baby John की स्टोरी और कलाकार
बेबी जॉन फिल्म पिता और बेटी की कहानी पर आधारित है। इसमें वरुण धवन ने एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई है।
इसमें सलमान खान का एक स्पेशल कैमियों भी डाला गया है। इस फिल्म में Jackie Shroff ने एक विलेन का रोल किया है। इसके साथ ही फिल्म में Wamiqa Gabbi के साथ-साथ राजपाल यादव जैसे कलाकर भी मौजूद हैं। फिल्म को एटली ने प्रोडयूस किया है। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ की रि-मेक है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं