Battle Of Galwan:गणतंत्र दिवस से पहले छा गई हिमेश रेशमिया, अरजीत सिंह और सलमान खान की तिगड़ी, मातृभूमि गाने को देख क्यों खड़े हो रहे रोंगटे?

Battle Of Galwan: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफल गलवान' का पहला गाना मातृभूमि रिलीज हो गया है। इसे देखने के बाद लोग भावुक हो गए हैं। वो इस गाने की लंबा करने की डिमांड कर रहे हैं।

Battle Of Galwan:  बॉलावुड के दबंग सलमान खान की मच अलेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना मातृभूमि रिलीज होते ही छा गया है। इसमें हिमेश रेशमिया का म्यूजिक और अरिजीत सिंह-श्रेया घोषाल की आवाज है।ये गाना इतना इमोशनल है कि, देखने वालों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। आर्मी अफसर के रोल में सलमान खान काफी जम रहे हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन  लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ‘बैटल ऑफ गलवान’ के पहले गाने को देख लोग बोलने लगे हैं कि, इससे भाई जान का तगड़ा कम बैक होने वाला है।

Battle Of Galwan का पहला गाना मातृभूमि दिल को छू रहा

बैटल ऑफ गलवान का  ‘मातृभूमि’ सॉन्ग 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले ही
Salman Khan Films Music यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

वीडियो क्रेडिट: Salman Khan Films Music

गाने में एक ऐसा सच्चे देभक्त की कहानी को दिखाया गया है जो कि, परिवार और मातृभूमि दोनों के लिए सदैव तैयार हैं। चित्रगंदा एक्टर कीप त्नी के रोल में अच्छी लग रही हैं। एक फौजी किस तरह से बीवी और बच्चों के साथ देश की रक्षा करते हुए अपने कर्तव्य को निभाता है, गाने में यही इमोशन दिखाया गया है। श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह की आवाज  को हिमेश रशमिया के म्यूजिक ने और भी ज्यादा निखार दिया है। इसे देख लोग काफी भावुक हो रहे हैं।

‘बैटल ऑफ गलवान’ कब होगी रिलीज?

आपको बता दें,  ‘बैटल ऑफ गलवान’ मूवी रियल घटना पर आधारित है। साल 2020 को गलवान घाटी में भारत और चीन  के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी। जिसमें भारतीय सैनिक बीना हथियार के लड़े थे। मूवी में सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू  का रोल कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। सच्चे सिपाही के देश प्रेम को दिखाती ये फिल्म 17 अप्रैल 2026 कोरिलीज की जाएगी। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

 

Exit mobile version