Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ फिल्म को गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म की प्री-बुकिंग देखकर लग रहा था कि,ये ऑपनिंग डे पर 45 से 50 करोड़ की कमाई करके इतिहास रचेगी। लेकिन ऐसी नहीं हो सका। सनी देओल की देश प्रेम से ओत-प्रोत मूवी ने उम्मीद के मुताबिक तो पहले दिन नहीं कमाए लेकिन दुनियाभर के सिनेमाघरों में भौकाल मचा रही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर ‘को जरुर पीछे छोड़ दिया है। अगर इस वीकेंड आप बॉर्डर 2 को देखने का प्लान कर रहे हैं तो ऑपनिंग डे की कमाई जान लीजिए।
Border 2 Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?
बॉर्डर 2 में पहले की तरह लीड रोल में सनी देओल हैं। लेकिन इस बार उनका साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टीने ने निभाया है।
वहीं, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी है। 1997 में आयी बॉर्डर का ये दूसरा पार्ट है। जिसका बजट 275 करोड़ के आस-पास है। इस मूवी ने पहले दिन 30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इस मूवी ने एडवांस बुकिंग से ही 17.5 करोड़ की कमाई कर ली थी। लेकिन ऑपनिंड डे पर ये फिल्म 50 करोड़ के कलेक्शन को तो नहीं छू सकी है। लेकिन इसने बॉलीवुड की दूसरी सबसे सुपर हिट फिल्म धुरंधर की ऑपनिंग डे कमाई को पछाड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस पर कर सकती है रिकॉर्डतोड़ कमाई
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर ने ऑपनिंड डे पर 28 करोड़ रुपए कमाए थे।वहीं, बॉर्डर 2 ने 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। एडवांस बुकिंग में भी सनी देओल की फिल्म ने अच्छी कमाई की है। आपको बता दें, बॉर्डर 2 फिल्म की स्टोरी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है। पहले दिन उम्मीद के मुताबित 50 करोड़ का कलेक्शन ना पहुंचने का कारण वीकेंड लंबा वीकेंड माना जडा रहा है। बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस से 3 दिन पहले रिलीज हुई है। शनिवार, रविवार और सोमवार को ये ज्यादा कलेक्शन कर सकती है। इस फिल्म से फैंस और मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं।
