Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फ्रेश जोड़ी बहुत जल्द भूल चूक माफ में नजर आने वाली है। दिनेश विजन की इस फिल्म के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जहां हल्दी सेरिमनी में Rajkummar Rao फंसे हुए नजर आने वाले हैं। Bhool Chuk Maaf को नई रिलीज तारीख मिल गई है और ऐसे में वामिका गब्बी के साथ राजकुमार राव चर्चा में आ गए हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों का एक जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है क्योंकि इसकी कहानी कॉमेडी और हटके होने वाली है। अब सनी देओल की Jaat संग भिड़ने से पहले रिलीज तारीख बदल दी गई है।
भूल चूक माफ में क्या इस दिन होगी Rajkummar Rao और वामिका गब्बी की शादी
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की Bhool Chuk Maaf की बात करें तो यह टाइम सर्कल में फंसे रंजन की कहानी है जिसकी शादी तितली से होने वाली रहती है लेकिन बार-बार वहीं दिन वहीं हल्दी और वहीं फसाद देखकर वे परेशान हो जाते हैं। इसकी अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने कहा, “बार-बार वही दिन वही हल्दी वही भसड़। कब और कैसे होगी रंजन और तितली की शादी पता चलेगा। 9 मई को। इसके साथ ही आप बता दिया गया कि यह फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली है।
Rajkummar Rao की Bhool Chuk Maaf को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स
इसके साथ ही कहा गया, “अपनी हल्दी में ही अटक गए रंजन और तितली। क्या उनकी शादी का दिन आएगा कभी 9 मई को पता चलेगा।” भूल चूक माफ सभी सिनेमाघरों में। इसे लेकर लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा स्मॉल टाउन स्टोरी बननी चाहिए तो एक ने कहा राजकुमार राव अच्छे फॉर्म में हैं। वहीं छावा और स्त्री 2 मेकर्स के इस फिल्म को लेकर एक गजब क्रेज देखा जा रहा है।
बात करें भूल चूक माफ के टीचर को जारी करते हुए बताया गया था कि यह 10 अप्रैल को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। गौरतलब है कि 10 अप्रैल को ही सनी देओल की जाट दस्तक देने वाली है तो ऐसे में अब यह तकरार लोगों को देखने को नहीं मिलेगी।