Bhool Chuk Maaf Audience Review: कभी थिएटर तो कभी OTT Platform Release को लेकर विवादों में घिरी Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही फैंस और ऑडियंस के रिएक्शन आने लगे हैं। ऐसे में Social Media प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स रिएक्शन तो दे रहे हैं लेकिन रेटिंग स्टार देने में कंजूसी कर रहे हैं। चलिए आपको एक्स के रिव्यू के बारे में दिखाते भी हैं और बताते भी हैं, ऐसे में अगर आपका प्लान इस कॉमेडी लव स्टोरी का देखने का है और कंफ्यूजन भी है तो इस खबर को जान लीजिए।
Film Critic Taran Adarsh ने Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म Bhool Chuk Maaf को कितने दिए स्टार?
जानें -माने फिल्म क्रिटिक्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ‘भूल चूक माफ’ को लेकर अपने रिव्यू में इसे हार्ट वार्मिंग तो बताया ही है, लेकिन मूवी को रेटिंग देने में कंजूसी कर ली उन्होंने इसे साढ़े तीन स्टार दिए हैं।
इसके साथ ही लिखा है कि, “मनोरंजक क्षणों और कुछ अच्छे हास्य के साथ एक अच्छी कहानी… मध्यान्तर के बाद पकड़ ढीली पड़ जाती है, लेकिन ठोस समापन उसे पुनः प्राप्त कर लेता है… अच्छी फिल्म!”
Bhool Chuk Maaf Audience Review में यूजर ने दिए तीन स्टार
‘भूल चूक माफ’ को लकेर Ravi Vishwakarma नाम के यूजर ने 3 रेटिंग स्टार दिए हैं।
इसके साथ ही मूवी के रिव्यू में लिखा है कि, “राजकुमार राव द्वारा रंजन की भूमिका को उनकी हास्य टाइमिंग और गहराई के लिए व्यापक रूप से सराहा गया है।” इसके साथ ही इस फिल्म को अलोचात्मक भी बताया है।
यूजर ने राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म को बताया बेदम
एक्स पर Sumit Kadel नाम के यूजर ने देढ़ रेटिंग देते हुए लिखा कि, ये फिल्म बर्दाश्त से बाहर है।
इसके साथ ही लिखा है कि, “भूल चूक माफ़ एक बेहद कमज़ोर फ़िल्म है। लेखन और निर्देशन इतना खराब है कि हालाँकि फ़िल्म पूरी तरह से मज़ेदार होने की कोशिश करती है, लेकिन यह आपको कभी भी हंसाने में कामयाब नहीं होती। संवाद पुराने हो चुके हैं और कॉन्सेप्ट में दम नहीं है।”
यूजर ने ‘भूल चूक माफ’ फिल्म की स्क्रिप्ट पर उठाए सवाल
BollyHungama ने इस फिल्म को 2 स्टार की रेटिंग दी है। इसके साथ फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर भी सवाल उठाए हैं।
Rajkummar Rao और Wamiqa Gabbi की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की स्टोरी लेकर यूजर सवाल उठा रहे हैं। यही वजह है कि, वो इसे स्टार रेटिंग देने में कंजूसी कर रहे हैं।