सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShahid Kapoor और Pooja Hegde की फिल्म Deva के क्लाइमेक्स सीन पर...

Shahid Kapoor और Pooja Hegde की फिल्म Deva के क्लाइमेक्स सीन पर बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन

Date:

Related stories

Deva: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा अपनी कहानी और निर्देशन के अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में है। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक दिलचस्प कहानी के साथ-साथ कई बोल्ड फैसलों की मिसाल पेश कर रही है।

Shahid Kapoor और Pooja Hegde की फिल्म Deva के क्लाइमैक्स सीन पर सस्पेंस क्यों रखा गया?


फिल्म
के निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने एक अलग कदम उठाते हुए पूरी कास्ट को क्लाइमैक्स सीन की स्क्रिप्ट नहीं दी। शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े, कुब्रा सैत और पवैल गुलाटी समेत सभी कलाकारों को जो स्क्रिप्ट मिली, उसमें अंतिम सीन का जिक्र नहीं था।

एक सूत्र ने खुलासा किया, “डायरेक्टर चाहते थे कि कलाकार भी वही सस्पेंस और उत्सुकता महसूस करें जो दर्शक फिल्म देखते वक्त महसूस करेंगे। यह फैसला कलाकारों की परफॉर्मेंस को असली और नेचुरल बनाए रखने के लिए लिया गया था।”

रोशन एंड्रयूज का यह कदम फिल्म के क्लाइमैक्स को और ज्यादा रोमांचक और अप्रत्याशित बनाने के लिए था, ताकि दर्शकों को असली और इमोशनल जुड़ाव महसूस हो सके।

‘भसड़ मचा’ गाने ने बढ़ाया उत्साह


Deva फिल्म की रिलीज से पहले गाना भसड़ मचा दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका टांगरी की आवाज़ में यह गाना दमदार है। गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं और म्यूजिक विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है।

गाने में शाहिद कपूर का दमदार अंदाज और पूजा हेगड़े की ग्रेसफुल और बोल्ड प्रेजेंस दोनों का जादू देखने को मिलता है। उनकी केमिस्ट्री स्क्रीन पर शानदार है। बॉस्को लेस्ली मार्टिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना तेज़ बीट्स और “अला रे अला, देवा अला” के मंत्रमुग्ध कर देने वाले चैंट्स के साथ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।

31 जनवरी 2025 को होगा धमाका


ज़ी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। दमदार कहानी, शानदार कलाकारों और अलग निर्देशन शैली के साथ, यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories