Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: पहले फाइनलिस्ट के तौर पर Eisha Singh की हुई...

Bigg Boss 18: पहले फाइनलिस्ट के तौर पर Eisha Singh की हुई विदाई! Vivian, Karan या…, किसके सिर सजेगा बिग बॉस 18 का ताज?

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 के घरल में पहले फाइनलिस्ट के तौर पर ईशा सिंह का खेल खत्म हो गया है। बिग बॉस 18 के घर में टॉप 6 में आने के बाद Eisha Singh नही बन पाई जनता की पसंद। लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने के कारण ईशा सिंह का आज बिग बॉस 18 के घर में सफर समाप्त हो गया है। बता दे कि शो के शुरुआत से ही ईशा सिंह ने एक अच्छा प्रदर्शन प्रस्तुत किया था। बात अगर बिग बॉस 18 के घर की करे तो शो के शुरुआत से ही ईशा सिंह के रिश्ते विवियन डिसेना और अविनाश मिश्रा के साथ काफी अच्छे रहे। इसके अलावा Rajat Dalal के साथ ईशा सिंह के खट्टे मीठे रिश्ते को भी लोगो के तरफ से खूब प्यार मिला है।

Bigg Boss 18 के घर में अब अगला नंबर किसका?

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर बिग बॉस तक के ट्वीट से ये साफ हो गया है कि बिग बॉस 18 के घर से Eisha Singh की विदाई हो गई है। जिसके बाद घर में 5 फाइनलिस्ट बाकी है। ईशा सिंह की विदाई के बाद फैन्स के सामने तस्वीरे तोड़ी साफ होती नज़र आ रही है। ऐसे में लोगो के बीच की उत्सुकता और बढ़ती जा रही है। बता दे कि फैन्स के मन में ये बात चल रही है कि विवियन, करण और रजत में से किसके सिर पर सजेगा Bigg Boss 18 का ताज। इसके अलावा बात अगर वोटिंग ट्रेन्ड की करे तो वोटिंग ट्रेड के हिसाब से घर से बाहर होने की लिस्ट में अगला नंबर अविनाश मिश्रा का है। आइए एक नज़र डालते है वोटिंग ट्रेन्ड्स पर।

क्या रजत दलाल को मात देंगे विवियन डिसेना?

बिग बॉस 18 के घर से ईशा सिंह की विदाई के बाद बात अगर वोटिंग ट्रेन्ड की करे तो बिग बॉस वेबसाइट पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड में Rajat Dalal फिसलते नज़र आ रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ दिनो से बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड्स में रजत दलाल का पलरा भारी नज़र आ रहा था। मगर एक रात में ही उस जगह को विवियन डिसेना ने हथिया लिया है। जानकारी के लिए बता दे कि Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में जहाँ एक तरफ रजत दलाल को 103190 वोट्स मिले है तो वही Vivian Dsena को 189650 लोगो का समर्थन मिला है। जिसके बाद से ही बिग बॉस 18 के घर की तस्वीर बदल गई है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories