Bigg Boss 18 के घर में हाल ही में घरवालों को उनके जर्नी वीडियो दिखाई गई। वीडियो को देख घरवाले काफी इमोशनल नज़र आए। इसके अलावा बिग बॉस 18 के घर से सामने आए एक वीडियो में Rajat Dalal और करणवीर मेहरा के बीच हो रही बातचीत लोगो का ध्यान खींच रही है। वीडियों में Karanveer Mehra रजत दलाला की निजी जिंदगी के बारे में बात करते नज़र आ रहे है। आइए जानते है Bigg Boss 18 के घर में करणवीर मेहरा ने रजत दलाल के निजी जिंदगी के बारे में क्या बाते की। और रजत दलाल की जिन्दगी का वो कौनसा राज़ करणवीर जानते है।
रजत दलाल की निजी जिंदगी के बारे मे क्या जानते हैं करण ?
दरअसल जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिग बॉस 18 से जुड़ी एक वीडियो क्लीप को साझा किया है. वीडियो में Karanveer Mehra रजत दलाल के सामने किसी व्यक्तिगत नाम को जानने की बात कर रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि Bigg Boss 18 के घर में घरवालों की मौजूदगी में करणवीर मेहरा रजत दलाल की गर्लफ्रेंड के नाम को जानने की बात कर रहे है। साथ ही करणवीर ये दावा कर रहें है कि उन्हे रजत की प्रेमिका का नाम पता है। जिसके बाद Rajat Dalal करणवीर मेहरा से नाम के पहले अक्षर को बताने की बात कह रहे है। जिससे इंनकार करते हुए बिग बॉस 18 के घर में करणवीर उन्हे पूरा नाम बताने की बात कर रहे है।
Watch This Video
Bigg Boss 18 के घर में घरवालों के सामने क्या खूल गया रजत के निजी जिंदगी का सच ?
बता दे कि बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा और Rajat Dalal के बीच हो रहे इस मज़ाकिया बातचीत के दौरान बाकी घरवालें भी मौजूद थे। किसी सदस्य द्वारा पूछे जाने पर विवियन इस बात की पुष्टि करते है कि बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच रजत की गर्लफ्रेंड को लेकर बाते की जा रही है। वहीं बात अगर Bigg Boss 18 के फिनाले कि करें तो फनाले से पहले आ रहे वोटिंग ट्रेंड में रजत दलाल का पलरा भरी नज़र आ रहे है। वही Karanveer Mehra और विवियन डिसेना के बीच काँटे की टक्कर है.