Saturday, February 8, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: Elvish Yadav के सिस्टम को मिली टक्कर, एक रात...

Bigg Boss 18: Elvish Yadav के सिस्टम को मिली टक्कर, एक रात में तस्वीर बदल कर Rajat Dalal को पछाड़ रहा ये सदस्य?

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 के घर के वोटिंग ट्रेंड मे बड़ी उलट फेर देखी गई है। जहाँ एक तरफ घर में एल्विश यादव अपने दोस्त Rajat Dalal को सपोर्ट करने पहुँचे है। वहीं दूसरी तरफ बात अगर वोटिंग ट्रेंड की करें तो एक रात में बहुत कुछ बदल गया है। जहाँ पीछले कई दिनो से रजत दलाल वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहें थे। वहीं अब तस्वीरें बदलती नज़र आ रही है। वोटिंग ट्रेंड्स को देख कर ऐसा लग रहा है कि घर में Elvish Yadav का सिस्टम भी कोई असर नहीं कर रहा है। रजत को पछाड़ते हुए Vivian Dsena की बिग बॉस 18 के ट्रॉफी पर दावेदारी और मजबूत होती दिखाई दे रही है। आइए एक नज़र डालते है Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेन्ड्स पर।

Image Credit- Google

Rajat Dalal को पछाड़ कर लाखो दिलों पर राज कर रहे है विवियन

बता दे कि बिग बॉस वेबसाइट पर चल रहे वोटिंग ट्रेंड में Rajat Dalal फिसलते नज़र आ रहे है। जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ दिनो से बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड्स में रजत दलाल का पलरा भारी नज़र आ रहा था। मगर एक राम में ही उस जगह को विवियन डिसेना ने हथिया लिया है। जानकारी के लिए बता दे कि Bigg Boss 18 के वोटिंग ट्रेंड में जहाँ एक तरफ रजत दलाल को 103190 वोट्स मिले है तो वही Vivian Dsena को 189650 लोगो का समर्थन मिला है। जिसके बाद से ही बिग बॉस 18 के घर की तस्वीर बदल गई है।

Bigg Boss 18 के घर में रजत दलाल की बढ़ी मुश्किलें

वहीं बात अगर घर में मौजूद अन्य सदस्यों की करें तो जहाँ एक तरफ Vivian Dsena वोटिंग ट्रेन्ड्स में सबसे आगे चल रहे है तो वहीं दूसरे तरफ रजत लगातार इस रेस में ऊपर आने की कोशिश में है। इसके अलावा बिग बॉस 18 के घर में विवियन डिसेना और Rajat Dalal के बाद करणवीर मेहरा का नाम वोटिंग ट्रेन्ड्स में सामने है। बात अगर Bigg Boss 18 के फाइनलिस्ट की करे तो तमाम फाइनलिस्ट में से सबसे पहले ईशा सिंह की विदाई लगभग तय है। वहीं चुम और अविनाश चौथे और पाँचवे स्थान पर नज़र आ रहे है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories