Bigg Boss 18: एक और कंटेस्टेंट का बिग बॉस 18 फिनाले वीक में सफर खत्म हो गया है और उनका विनर बनने का सपना अधूरा रह गया। हम बात कर रहे हैं शिल्पा शिरोडकर की जो Bigg Boss 18 Finale वीक में पहुंचकर घर से बेघर हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक Shilpa Shirodkar का सफर टॉप 7 में पहुंचने के बाद खत्म हो चुका है। दिलचस्प बात यह है कि बीते दिन एक महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा शिल्पा शिरोडकर के सपोर्ट में वोट करने की अपील करती हुई नजर आई थी। एक्ट्रेस अब घर से बेघर हो चुकी हैं तो कुछ लोग ईशा सिंह को लेकर मेकर्स पर सवाल उठाने लगे।
Bigg Boss 18 से निकल गई Shilpa Shirodkar तो Eisha Singh को लेकर क्यों उठे सवाल
बिग बॉस 18 की खबर लोगों तक पहुंचने वाले @BiggBossTak से इस बात की जानकारी दी गई है कि शिल्पा शिरोडकर अब घर से बेघर हो चुकी है। उनका सफर शो से खत्म हो चुका है। इसके बाद ईशा सिंह को लेकर लोग अभी भी सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि Shilpa Shirodkar से पहले Eisha Singh को एविक्ट करना चाहिए था हालांकि यह सबकी अपनी-अपनी राय है।
Bigg Boss 18 में Shilpa Shirodkar को मिला Mahesh Babu फैमिली से सपोर्ट

वहीं बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर के सपोर्ट में महेश बाबू की बीवी नम्रता शिरोडकर नजर आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें वोट करने की अपील की थी। तो वहीं सितारा यानी महेश बाबू की बेटी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कहती है कि बधाई हो शिल्पा ममा बिग बॉस 18 में एक फाइनलिस्ट होने के लिए ट्रॉफी घर लेकर आए ऐसी कामना है। अब कहा जा रहा है कि Shilpa Shirodkar का Bigg Boss 18 से एविक्शन हो चुका है।
Bigg Boss 18 से Shilpa Shirodkar के बेघर होने पर भड़के Eisha Singh पर फैंस
बिग बॉस 18 से Shilpa Shirodkar के बेघर होने के बाद कुछ लोग मेकर्स पर सवाल उठा रहे हैं और उनका कहना है कि पहले ईशा सिंह को घर से बाहर होना चाहिए था। एक ने लिखा, “शिल्पा ईशा सिंह से आगे जाना डिजर्व करती थी।” बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया इस पर दे रहे हैं। आखिर आप क्या चाहते हैं कौन बने Bigg Boss 18 का विनर यह तो फिनाले यानी 19 जनवरी को ही पता चलेगा। फिलहाल घर में रजत दलाल, विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा चूम दरांग और ईशा सिंह मौजूद है। अब ऐसे में किसका विनर बनने का सपना पूरा होता है यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है।