Bigg Boss 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते हमेशा से ही उलझे हुए दिखाई दिए है। करणवीर मेहरा और Vivian Dsena के बीच शिल्पा शिरोडकर अक्सर कनफ्यूज़ नज़र आई है। अब इसी रिश्ते के कारण बिग बॉस 18 के घर में एक नया बवाल देखने को मिल रहा है। Karanveer Mehra शिल्पा शिरोडकर द्वारा विवियन डिसेना को बोले गए शब्द पर सवाल करते नज़र आ रहे है। करणवीर इस बार Shilpa Shirodkar से आर और पार की लड़ाई लड़ते नज़र आ रहे है। आइए जानते है कि Bigg Boss 18 के घर में ऐसी क्या बात हो गई है। जिसने एक बार फिर शिल्पा शिरोडकर के रिश्तो पर सवाल खड़ा कर दिया है।
Bigg Boss 18 के घर में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के बीच मचा बवाल
दरअसल बिग बॉस 18 के घर से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में Karanveer Mehra शिल्पा शिरोडकर से Vivian Dsena को सॉरी बोलने पर सवाल करते नज़र आ रहे है। करणवीर मेहरा ने Shilpa Shirodkar से आर या पार वाले मोड में कहा कि “आपने उस बात पर सोचा।” जवाब में शिल्पा शिरोडकर कहती नज़र आती है कि “मैने कोई गलती नही की है।” शिल्पा के इस जवाब पर करणवीर मेहरा का गुस्सा भड़क जाता है। और वो शिल्पा के Bigg Boss 18 में 50-50 दिन वाले फॉर्मुले पर उन्हे घेरते है। वीडियो में शिल्पा शिरोडकर कहती है कि “विवयन डिसेना पहले मेरा दोस्त था मगर अब नहीं है।” शिल्पा के इस जवाब के बाद करणवीर मेहरा कहते है कि ‘Now i am hurt’. करणवीर के इस बर्ताव पर शिल्पा शिरोडकर रोती भी नज़र आती है।
Watch This Video
Kya Shilpa aur Karan ka tutega Vivian ki wajah se Rishta? #KaranVeerMehra #VivianDsena #Biggboss18 #ShilpaShirodkar pic.twitter.com/flZ3sgv5Eh
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 7, 2025
क्या Vivian Dsena के कारण टूट जाएगी Shilpa Shirodkar और Karanveer Mehra की दोस्ती ?
बता दे कि Bigg Boss 18 में शिल्पा शिरोडकर और करणवीर के बीच हुए इस विवाद के बाद बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या इस विवाद के बाद बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर और Karanveer Mehra की देस्ती का हो जाएगा अंत? क्या विवियन डिसेना के कारण Shilpa Shirodkar और करणवीर की दोस्ती में आ गई है दरार। इसके अलावा लोग इस बात से भी कनफ्यूज़ हो रहे है कि Bigg Boss 18 के घर में आखिर शिल्पा शिरोडकर Vivian Dsena और करणवीर मेहरा मे से किसके तरफ है।
अब Shilpa Shirodkar और करणवीर के रिश्ते में आगे क्या होगा ये तो आने वाले एपिसोडस् मे ही पता लग पाएगा। मगर वीडियो से इतना साफ हो गया है कि इस बार Karanveer Mehra को लगी है गहरी चोट।