Wednesday, December 11, 2024
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar Govinda और Saif Ali Khan संग...

Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar Govinda और Saif Ali Khan संग बोल्डनेस से लगा चुकी हैं आग, देखें 90 के दशक के 5 Hot गाने

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: 90 के दशक की बॉलीवुड सेंसेशन शिल्पा शिरोडकर फिलहाल बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नजर आ रही है। 51 साल की Shilpa Shirodkar का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है और यह सच है कि एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुकी है। दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार शिल्पा हॉट सॉन्ग में भी अपना जलवा दिखा चुकी है। गोविंदा से लेकर सैफ अली खान और मिथुन चक्रवर्ती ही नहीं अनिल कपूर के साथ भी उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई थी। ऐसे में अगर आप भी Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar की बोल्डनेस से वाकई रूबरू होना चाहते हैं तो इन 5 गानों को आप इंजॉय कर सकते हैं।

Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar की आंखें फिल्म का ‘एक तमन्ना जीवन की’

Credit- T HINDI SONG

आंखें फिल्म का गाना एक तमन्ना जीवन की को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं। गोविंदा के साथ शिल्पा शिरोडकर ने इस गाने में एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए। किसिंग सीन हो या फिर विदाउट ड्रेस बोल्ड सीन सोशल मीडिया पर वह सनसनी मचाने में कामयाब रही थी। अगर आप शिल्पा के बोल्डनेस से वाकई रूबरू होना चाहते हैं तो आप इस गाने को एंजॉय कर सकते हैं। ‘आंखें’ फिल्म का यह गाना आज भी काफी डिमांड में है और इसे आशा भोसले और कुमार सानू ने अपनी आवाज दी तो म्यूजिक बप्पी लहरी के हैं। गाने को T HINDI SONG यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है जिसे 3 Lakh से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

‘राधा बिना है किशन अकेला’ में Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar का अंदाज

Credit- Ishtar Music

‘किशन कन्हैया’ फिल्म का यह गाना देखने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएगी। बिग बॉस 18 से शिल्पा शिरोडकर इसमें बिना ब्लाउज साड़ी में पानी के पास अनिल कपूर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ रही है। ‘राधा बिना है किशन अकेला’ में वह अनिल कपूर के साथ बोल्ड सींस देकर सोशल मीडिया का पारा गर्म कर रही है। ‘किशन कन्हैया’ फिल्म के इस गाने को मनहर उदास और साधना सरगम ने अपनी आवाज दी है। वहीं इस गाने की बोल्डनेस देखने लायक है। 2012 में जारी Ishtar Music YouTube से इस वीडियो को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar का ‘Kehni Hai Ek Baat’ गाना

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर के इस अंदाज को देखने के बाद आप फिसल जाएंगे। ‘त्रिनेत्र’ फिल्म का या गाना आपको हैरान कर देने के लिए काफी है क्योंकि शिल्पा इसमें बोल्ड सींस देने में माहिर साबित हुई। ‘कहनी है एक बात’ गाने को देखने के बाद आपकी आंखें धुंधली हो जाएगी क्योंकि वह मिथुन चक्रवर्ती के साथ जिस तरह से रोमांस कर रही हैं और उनके बीच के बोल्ड सीन्स के साथ-साथ बारिश में उनका रोमांस देखने लायक है। यही वजह है कि Goldmines Gaane Sune Ansune यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अभिजीत कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी है।

Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar का Govinda के साथ Angna Mein Baba

Credit- 90s Filmy Gaane

गोविंदा और शिल्पा शिरोडकर के ‘अंगना में बाबा’ वाले रोमांस को देख आपकी आंखें धुंधली हो जाएगी। शॉर्ट स्कर्ट में अपनी बोल्डनेस से शिल्पा गोविंदा को रिझाती हुई नजर आई। यही वजह है कि इस गाने के रोमांस और शिल्पा की बोल्डनेस देख लोग आंहे भरने को मजबूर हो रहे हैं। 90s Filmy Gaane यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को 8.2 मिलियन व्यूज मिले हैं और निश्चित तौर पर यह शिल्पा के फैंस के लिए किसी तोहफे से काम नहीं है।

Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar का Saif Ali Khan के साथ Aankhon Mein Kya में रोमांस

Credit- Ishtar Music

90 के दशक में शिल्पा शिरोडकर सैफ अली खान के साथ भी रोमांस फरमा चुकी है। ‘पहचान’ फिल्म का गाना ‘आंखों में क्या’ देखने के बाद आपकी धड़कनें थम सकती है क्योंकि इसमें एक्ट्रेस का अंदाज दिलों को लूटने के लिए काफी है। इसमें शिल्पा की बोल्डनेस देख आपकी निगाहें अटक जाएगी। सैफ के साथ शिल्पा का रोमांस जानलेवा है। Ishtar Music यूट्यूब चैनल से जारी इस वीडियो को 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

बोल्डनेस से छक्के छुड़ा चुकी हैं Bigg Boss 18 फेम Shilpa Shirodkar

बिग बॉस 18 में नजर आने वाली शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक में हर एक टॉप एक्टर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस फरमा चुकी हैं। उनकी जोड़ी फिल्मों में हर स्टार्स के साथ काफी पसंद की जाती थी। बोल्ड सींस करने में शिल्पा का कोई जवाब नहीं था और इन पांच गानों को देखकर साफ जाहिर है कि बोल्डनेस के मामले में एक्ट्रेस का वाकई कोई जवाब नहीं था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories