Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 Finale: Winner बनने का क्या टूट गया Rajat Dalal...

Bigg Boss 18 Finale: Winner बनने का क्या टूट गया Rajat Dalal का सपना? Elvish Yadav की आर्मी हुई धराशायी!

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 Finale: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस 18 फिनाले लाइव हो गया है. इस दौरान तमाम तरह की खबरें निकलकर सामने आ रही है. इस बीच सोशल मीडिया पर अचानक से Rajat Dalal का नाम चर्चा में आ गया. जो कंटेस्टेंट Vivian Dsena के बाद विनर माना जा रहा था. अब खबर आ रही है कि, रजत दलाल विनर की रेस से बाहर हो गए हैं. इस खबर की सत्यता की हम पुष्टि नहीं करते हैं. लेकिन ये सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ हुआ है.

Bigg Boss 18 Finale से क्या बाहर हो गए Rajat Dalal

सोशल मीडिया पर BiggBoss_Tak नाम के एक्स हैंडल से एक पोस्ट हुआ है. जिसमें लिखा है कि, ब्रेकिंग और शॉकिंग! रजत दलाल बिग बॉस 18 से बाहर हो गए हैं। रजत तीसरे स्थान पर थे.

Telly Fusion नाम के एक्स हैंडल से भी यही दावा किया गया है, Rajat Dalal has been EVICTED।

क्या Elvish Yadav की आर्मी का नहीं चला जादू?

आपको बता दें, रजत दलाल फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त हैं. अभी हालहि में Rajat Dalal के लिए उन्होंने यूट्यूबर्स का एक ‘मीट अप’ करवाया था. जिसमें काफी भीड़ जुटी थी. इसके साथ ही Bigg Boss 18 में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एल्विश मीडिया से सीधे भीड़ गए थे. ऐसे में रजत दलाल के विनर की लिस्ट से पिछड़ने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी फैंस का दिल टूट गए. इसके साथ ही सवाल उठने लगे कि, क्या एल्विश यादव की आर्मी भी रजत दलाल को नहीं बचा सकी. Rajat Dalal Evicted की खबर आना अपने आप में फैंस के लिए एक बड़ा झटका है. आपको बता दें, रजत दलाल ने बिग बॉस के घर में काफी अच्छा गेम खेला है. उनकी समीकरण को देखकर लग रहा था कि, वह विविन डीसेना को पछाड़ देंगे. लेकिन लीक खबरों ने फैंस का दिल तोड़ दिया.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories