Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का नया सीजन अपना आधा सफर पूरा कर चुका है। सीजन के शुरुआत से ही घरवालों के रिश्ते चर्चा में रहें है। इन सब के बीच शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) और करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के रिश्ते अक्सर लोगों के मन में सवाल पैदा करते है। मगर अब शो के होस्ट सलमान खान(Salman Khan) नें भी इस रिश्ते पर सवाल कर दिया है। वीकेंड के वार (weekend ka war) एपिसोड में सलमान खान ने शिल्पा और करणवीर की क्लास लगा दी है। सलमान खान ने तंज कसते हुए करण और शिल्पा के रिश्ते को “घर एक मंदिर” का टैग दिया है। जिसके बाद, एक बार फिर शिल्पा और करण की दोस्ती पर सवाल खड़े हो गए है।
Bigg Boss 18 के घर मे लगी Karanveer Mehra और Shilpa Shirodkar की क्लास
Watch This Video
#biggboss18 ke #weekendkavaar mein #salmankhan ne li #karanveermehra aur #shilpashirodkar ki class.. aur kiski lagegi kal baari???#BB18 #TellyChaska pic.twitter.com/h0l8Y12qYd
— Telly Chaska (@TellyChaska) November 29, 2024
दरअसल, पिछले हफ्ते घर में बहुत कुछ हुआ। एक तरफ ईशा टाईम गॉड बन गई। तो वहीं दूसरी तरफ शिल्पा नें एक बार फिर करण को दिया धोखा । Bigg Boss 18 के वीकेंड के वार एपिसोड का एक प्रोमो जारी हुआ है। जिसमे सलमान खान(Salman Khan) करणवीर मेहरा( Karanveer Mehra) और शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) की क्लास लगाते नजर आ रहें है। सलमान पहले शिल्पा के करणवीर के साथ रिश्ते को “Confusion” कहते है। और फिर करणवीर से कहते है कि “बरदाश करने की एक सीमा होती है, मगर मुझे लगता है वो अब टुट रहा है”। जिसपर करणवीर भी अपनी सहमति ज़ाहीर करते है। करणवीर शिल्पा पर निशाना साधते हुए कहते है कि “इनके लिए दोस्ती ऊपर नही है, इनका वर्ड Gratitude ऊपर था”। करणवीर ने आगे कहा कि उन्हे बहुत बुरा महसूस हुआ।
Bigg Boss 18 के टाईम गॉड के टास्क ने बढ़ाई Karanveer और Shilpa के बीच दूरी
आपको बता दें कि टाईम गॉड के टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) ने करणवीर मेहरा(Karanveer Mehra) को सपोर्ट नहीं किया था। उन्होंने टास्क में अविनाश मिश्रा और ईशा का सपोर्ट किया था। इस बात पर करणवीर और घरवाले दोनो से नाराज थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।