Thursday, March 27, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: 'मै तेरा नंबर सेव…' ईशा संग बातचीत के दौरान...

Bigg Boss 18: ‘मै तेरा नंबर सेव…’ ईशा संग बातचीत के दौरान विवियन ने कही ये बड़ी बात, Avinash Mishra की इस बात पर छलनी हुआ Vivian का दिल

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 के फिनाले में अब केवल 2 दिन का समय बाकी है। शो के शुरूआत से ही ईशा सिंह और Vivian Dsena के बीच अच्छी तालमेल देखने को मिली है। वहीं अविनाश मिश्रा का भी साथ विवियन ने कदम कदम पर दिया है। वहीं इसी बीच लाइव फीड में विवियन डिसेना ने Eisha Singh संग बातचीत के दौरान एक ऐसी बात कर दी है जो लगातार चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस 18 के लाइव फीड में विवियन डिसेना ने Avinash Mishra के किसी बात का जिक्र करते हुए अपने दुख को ईशा सिंह से साझा किया है।

Bigg Boss 18 के घर में अविनाश के इस बात पर विवियन हुए इमोशनल

दरअसल सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद बिग बॉस 18 की एक वीडियो में Vivian Dsena ईशा सिंह से कुछ बात करते नज़र आ रहे है। बातचीत के दौरान विवियन और ईशा रिलैक्सड मोड में नज़र आ रहे है। और घर में एक साथ बिताए गए समय को याद कर रहे है। बातचीत के दौरान विवियन डिसेना ने पहले Eisha Singh से कहा कि घर से निकलने के बात वो उनका नंबर ईशा के नाम से सेव नही करेंगे। Bigg Boss 18 के घर में बातचीत के दौरान दोनो हँसी मज़ाक भी कर रहे थे। इसके बाद विवियन इमोशनल होकर अविनाश मिश्रा द्वरा कहे गए बात का जिक्र करने लगे। बता दे कि अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस 18 के घर में विवियन डिसेना से दूरी बनाने की बात कही थी। ईशा संग बात चीत के दौरान विवियन इसी बात का जिक्र कर रहे थे।

Watch This Video

लाइव वोटिंग में किसके नाम होगा बिग बॉस 18 का खिताब

बात अगर Bigg Boss 18 की करें तो बिग बॉस 18 को अपने फाइनलिस्ट मिल चुके है। जिसमें विवियन डिसेना, Avinash Mishra और ईशा सिंह ने भी अपनी जगह बनाई है। इसके अलावा बात अगर बाकी सदस्यों की करे तो Vivian Dsena, ईशा और Avinash के अलावा रजत, करणवीर और चुम बिग बॉस 18 के घर के फाइनलिस्ट है। परसो यानि कि 19 जनवरी को बिग बॉस 18 सीज़न का विनर मिल जाएगा। बिग बॉस 18 के बिनर के लिए बिग बॉस मेकर्स ने लाइव वोटिंग को खोल दी है। जिसके बाद ये देखना दिलचस्प होगा की किसे मिलेगा Bigg Boss 18 का खिताब।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories