Bigg Boss 18: टीवी की दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद रिए जाने वाला रिएलिटी शो बिग बॉस 18 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 19 जनवरी को विनर की घोषणा की जाएगी. इस शो को देश ही नहीं अन्य देशों में भी देखा जा रहा है. तभी तो एक पाकिस्तानी लड़की ने Karanveer Mehra की जीत के लिए मोर्चा खोला हुआ है और लगातार x पर पोस्ट करते हुए टीवी एक्टर को ‘जीत का हकदार’ बता रही है. Mariam PAKISTANI नाम की एक्स आईडी से लगातार करनवीर मेहरा की जीत के लिए पोस्ट किए जा रहे हैं।
Bigg Boss 18 Winner लिस्ट में किन लोगों का चल रहा नाम?
घर में बचे सदस्यों में लोग Bigg Boss 18 Winner के रुप में सबके चहीते Rajat Dalal, Avinash Mishra और Vivian Dsena के साथ Karanveer Mehra मेहरा को बता रहे हैं. कई सारे मीडिया चैनल्स ने तो सर्वे तक कर दिए हैं. अभी तक के रुझानों में कलर्स टीवी के सबसे लाडले कहे जाने वाले विवियन डीसेना को कई लोगों ने विनर माना है. वहीं, कुछ लोग करनवीर मेहरा को भी विनर के रुप में देख रहे हैं. ऐसे में करनवीर मेहरा को लेकर पाकिस्तानी लड़की के द्वारा किए जा रहे पोस्ट को काफी देखा जा रही है.
पाकिस्तानी लड़की ने Bigg Boss 18 के Karanveer Mehra को बताया “जीत का हकदार”
11 जनवरी को Mariam PAKISTANI नाम के एक्स हैंडल से करनवीर मेहरा को लेकर पोस्ट किया गया.
पोस्ट में लिखा है कि, “आप इस आदमी से नफरत नहीं कर सकते, या तो आप उससे प्यार करते हैं या उससे ईर्ष्या करते हैं, उससे नफरत नहीं की जा सकती, यही मैं जानती हूं ” #करणवीरमेहरा (JEET KA HAQDAAR KARANVEER)
“करणवीर मेहरा महान हैं”
इसके साथ ही दूसरे पोस्ट में लिखा है कि, “करणवीर मेहरा महान हैं.. क्या मसला है.. अविनाश को इसलिए इतनी जलन? महान हो कोई तुम्हें रोक नहीं रहा है” “जीत का हकदार”
मैं करणवीर मेहरा को सलाम करती हूं,
इसके साथ ही लड़की के द्वारा इसी आईडी से 11 जनवरी को एक और पोस्ट किया गया है. ये Salman Khan को लेकर किया गया है. जिसमें लिखा है कि, “सलमान खान को झेलना बहुत बड़ी बात है, मैं करणवीर मेहरा को सलाम करती हूं, उन्होंने पहले ही सलमान खान को झेलकर शो जीत लिया है।”
JEET KA HAQDAAR KARANVEER
Mariam PAKISTANI नाम की x आईडी पर लगातार करनवीर मेहरा को लेकर पोस्ट किए जा रहे हैं, और उन्हें “जीत का हकदार” बताया जा रहा है