Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18: क्या Eisha Singh के चक्कर में टॉप 3 से...

Bigg Boss 18: क्या Eisha Singh के चक्कर में टॉप 3 से बाहर हुए Avinash Mishra? जानें कैसे Rajat Dalal ने TV सितारों की बजाई बैंड

Date:

Related stories

Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बिग बॉस 18 में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। विनर की घोषणा 19 जनवरी को होगी लेकिन, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट पर अभी से ही बिग बॉस 18 विनर के नामों का दावा किया जाने लगा है। इसके साथ ही वोटिंग ट्रेंड की रेटिंग भी जारी की जा रही हैं। Bigg Boss 18 पर नजदीक से नजर रखने वाले The Khabri Tak एक्स हैंडल ने वोटिंग की रेटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें Vivian DSena को पहले नंबर पर रखा गया है तो वहीं, दूसरे नंबर पर घर के मास्टर माइंड Karanveer Mehra को पछाड़ Rajat Dala ने बाजी मार ली है। इस CLOSING VOTING TRENDS में विनर के प्रबल दावेदार अविनाश मिश्रा टॉप 3 में भी जगह नहीं बना सके। वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, Eisha Singh छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। बिग बॉस के घर में लगातार ईशा सिंह चर्चा में थीं लेकिन, उन्हें चुम ने पांचवे नंबर से पछाडा़ दिया है। इस वोटिंग लिस्ट में रजत दलाल ने दूसरे नंबर पर पहुंचकर टीवी के बड़े सितारों को झटका दिया है।

Bigg Boss 18 Winner की लिस्ट में क्यों पिछड़े Eisha Singh और Avinash Mishra?

जब से बिग बॉस 18 शुरु हुआ है। तभी से ही Eisha Singh और Avinash Mishra की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Watch Post

दर्शकों ने इन दोनों की दोस्ती को काफी पसंद किया । लेकिन क्लोजिंग ट्रेंड में जिस तरह से ये जोड़ी पिछड़ी है, उसने सभी को चौंका दिया है। अविनाश मिश्रा जीत के दावेदार हैं। लेकिन जिस तरह से उन्होंने ईशा सिंह को आगे बढ़ाया उससे कहीं ना कहीं उनकी छवि प्रभावित हुई है। कई सारे कंटेस्टेंट ने घर और घर के बाहर कहा कि, ईशा टीवी एक्टर अविनाश के बदौलत यहां तक पहुंची हैं। बेहरहाल वजह जो भी रही हो। ये जोड़ी टॉप 3 से बाहर निकल चुकी है। इन दोनों पर यकीनन YouTuber Rajat Dala सबसे भारी पड़े हैं। उन्होंने करनवीर मेहरा के साथ इन दोनों बड़े टीवी के सितारों को पछाड़ दिया है। रजत दलाल ने जिस तरह से पूरे सीजन को खेला है, उससे उनकी छवि तो सुधरी ही है। इसके साथ ही वह एक गेम चेंजर के रुप में भी साबित हुए हैं। The Khabri Tak ने रजत दलाल को Vivian DSena के साथ दूसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है।

Bigg Boss 18 में TV के सितारों पर भारी पड़ रहे Rajat Dala

The Khabri Tak नाम के एक्स हैंडल ने जो रेटिंग दी है। उसमें टीवी के लाडले विवियन डीसेना सबसे टॉप पर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर रजत दलाल हैं। इस लिस्ट में तीसरा नंबर Karanveer Mehra को दिया गया है। इसके साथ ही चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा है। आपको बता दें, ये वोटिंग रेटिंग 14 जनवरी को x पर अपलोड की गई थीं। ये Bigg Boss 18 Winner के सिर्फ संभावित नाम हैं। असली विजेता का एलान 19 जनवरी को होगा।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories