Monday, February 10, 2025
HomeमनोरंजनBigg Boss 18 Winner: मिल गया बिग बॉस के ताज को उसका...

Bigg Boss 18 Winner: मिल गया बिग बॉस के ताज को उसका अगला हकदार! Karanveer Mehra के हाथ आई बिग बॉस 18 की ट्रॉफी

Date:

Related stories

Bigg Boss 18 Winner: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का सफर आज खत्म हो गया है। इसी के साथ बिग बॉस की ट्रॉफी का अगला बादशाह मिल गया है। Karanveer Mehra बन गए है बिग बॉस 18 के विनर। इसी के साथ बिग बॉस सीज़न 18 की ट्रॉफी जनता के लाडले के हाथ आ गई है। वहीं करणवीर मेहरा के जीत पर फैन्स में खुशी की लहर नज़र आ रही है। वहीं Vivian Dsena बन गए है बिग बॉस 18 के रनर अप। आइए एक नज़र डालते है बिग बॉस 18 के घर में करणवीर मेहरा के सफर पर।

Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा ने जीता फैन्स का दिल

सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को 3 महीने के लंबे सफर के बाद उसका विनर मिल गया है। Karanveer Mehra के रूप में बिग बॉस 18 के घर को उनका बादशाह मिल गया है। वही विवियन डिसेना बन गए है पहले रनर अप। अपनी जीत पर करणवीर मेहरा इमोशनल होते नज़र आए। वहीं घरवालों से लेकर बाहर वालो तक के बीच में खूशी की लहर है। जानकारी के लिए बता दे कि टॉप 3 में आकर रजत दलाल का सफर समाप्त हो जाता है। जिसके बाद बिग बॉस 18 को उसके टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल जाते है। वही बात अगर Bigg Boss 18 Winner की करें तो करणवीर मेहरा की जीत उनके फैन्स के लिए तोहफे से कम नही है।

Karanveer Mehra के सिर सजा बिग बॉस 18 का ताज

जानकारी के लिए बता दे पीछले एक हफ्ते से Karanveer Mehra घरवालों में सबसे ऊपर नज़र आ रहे थे। जिसके बाद जनता के प्यार और करणवीर मेहरा के विश्वास ने उन्हे बिग बॉस 18 विनर बना दिया है। बात अगर करणवीर मेहरा के सफर की करे तो। बिग बॉस 18 के घर में शुरु से ही करणवीर मेहरा के रिश्ते एकदम कट एंड क्लीयर रहे है। फिर चाहे शिल्पा शिरोडकर संग उनके पेचीदा रिश्ते हो। या अविनाश मिश्रा द्वारा मिला रिएलिटी चेक। करणवीर मेहरा के स्वभाव ने जीता फैन्स का दिल और उनके सिर पर सज गया Bigg Boss 18 Winner का ताज।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories