Bigg Boss 18: एक तरफ युजवेंद्र चहल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर विवादों में बने हुए हैं। धनश्री वर्मा के साथ उनकी तलाक की अफवाहें लगातार चर्चा में है। वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 18 वीकेंड का वार पर वह धमाल मचाने वाले हैं। दरअसल Weekend Ka Vaar पर बड़ा खुलासा होने वाला है और इसकी जानकारी खुद बीते दिन प्रोमो में सलमान खान ने दी है। दरअसल IPL 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान कौन होने वाले हैं इसका खुलासा कहीं और नहीं बल्कि Bigg Boss 18 पर होने वाला है। ऐसे में श्रेयस अय्यर, Yuzvendra Chahal और शशांक सिंह वीकेंड का वार पर नजर आने वाले हैं।
Dhanashree Verma संग रूमर्स छोड़ बिग बॉस 18 में जाने से पहले इस हाल में Time Ke Tandav में दिखे युजवेंद्र चहल
दरअसल पंजाब किंग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, “तीनों शेर तैयार वीकेंड का वार।” साडा पंजाब पंजाब किंग। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल सुबह 11:00 बजे वैनिटी वैन में तैयार हो रहे होते हैं तो वही 12:30 बजे शशांक सिंह की झलक दिखाई देती है। दोपहर 1:30 बजे श्रेयस अय्यर के साथ Yuzvendra Chahal की मुलाकात होती है। वहीं तीनों Bigg Boss 18 के लिए पहुंचते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। धनश्री वर्मा संग तलाक की खबरों के बीच इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है।
Bigg Boss 18 में आने वाले Yuzvendra Chahal को देख क्या बोल रहे फैंस
वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा, “बिग बॉस क्रिकेट में।” तो एक ने लिखा तीन भाई तीनों तबाही। एक ने लिखा, “यूजी भाई तलाक गया तेल लेने।” तो एक ने लिखा यूजी रियल में जैम है वह सच्चा है बाहर और अंदर से तो एक ने लिखा पंजाबी आ गया ओए। वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और युजवेंद्र चहल के फैंस क्रेजी नजर आ रहे हैं।
Dhanshree Verma से हटके Bigg Boss 18 में Yuzvendra Chahal मचाएंगे धमाल
जहां तक बात करें बिग बॉस वीकेंड के वार का तो सलमान खान यह कहते हुए नजर आते हैं कि अब वक्त आ गया है कि इंडिया को यह पता चले कि कौन होगा पंजाब किंग का कप्तान। वहीं बाद में युजवेंद्र चहल शशांक सिंह और श्रेयस अय्यर बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते हैं। जहां यूजी शशांक और करण वीर मेहरा एक टीम में होते हैं तो दूसरे टीम में रजत दलाल और विवियन डीसेना हैं। अब ऐसे में मैच मे आखिर किस टीम की विजय होती है यह देखना दिलचस्प है। वहीं Yuzvendra Chahal धनश्री वर्मा के साथ तलाक की अटकलों के बीच फंसे हैं।