Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सबके बीच एक बार फिर जहां अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है। दूसरी तरफ गौरव खन्ना कैप्टेंसी टास्क में बड़ी गलती कर जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें बिग बॉस से फटकार लगती है। क्या मास्टरमाइंड बनने के चक्कर में वह घर में एक नए क्लेश में भागीदारी बन गए। आइए जानते हैं क्या है बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में जिसने निश्चित तौर पर आने वाले एपिसोड को खास बनाया है और यह बताता है कि ड्रामे की कमी नहीं होने वाली है।
फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की Bigg Boss 19 में भयंकर फाइट
अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के प्रोमो वीडियो की बात कर तो इसमें अमाल ने फरहाना के खाने की प्लेट फेंक दी और बर्तन को वही तोड़ दिया। इस दौरान वह काफी एग्रेसिव मोड में नजर आते हैं जहां कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और मालती चाहर उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन बात अमाल मलिक का गुस्सा फूट पड़ता है। वहीं फरहाना भट्ट इस दौरान शांत नजर आती है। अब ऐसे में बिग बॉस 19 के इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमाल मलिक पर निशाना साधने में पीछे नहीं है।
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में क्या बन पाएंगे शातिर खिलाड़ी
वहीं दूसरी तरफ एक और प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है जहां बिग बॉस गौरव, नीलम और शहबाज को फटकार लगाते दिखे। कप्तानी टास्क भी रद्द कर दिया जहां गौरव खन्ना से बिग बॉस यह कहते हुए नजर आते हैं कि “गौरव किसी भी प्रकार का कोई अहसान करने की जरूरत नहीं है। आपकी भावनाओं को समझने के लिए कार्य रखा गया था मतलब आपको कोई जिम्मेदारी देने की नहीं सोच सकता या आपने जान बूझकर ऐसा किया। आप लोगों को अगर इस बात की परवाह नहीं है तो। इसके बाद टास्क रद्द कर दिया जाता है।इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में मास्टरमाइंड बन सकते हैं लेकिन शो में आगे क्या धमाका होता है यह देखना खास है।