Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में रोजाना ऐसे ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। जिसकी वजह से शो पहले से ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। पिछले हफ्ते वीकेंडे के वार पर नेहल चुडासमा और बसीर अली को घर के बाहर किया गया था। जिसके बाद फैंस ने बसीर के एविक्शन को अनफेयर करार दिया गया। अब खबर आ रही है कि, इस हफ्ते वीकेंड के वार पर बीबी हाउस के कैप्टन प्रणित मोरे को बेघर किया जाएगा। लीक खबरों में ये भी दावा किया जा रहा है कि, बसीर अली दोबारा से घर में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ऑडियंस के मन में सवाल उठने लगे हैं क्या बसीर अली की वापसी के लिए मेकर्स अब प्रणित मोरे के साथ खेला करने वाले हैं।
Bigg Boss 19 में क्या बसीर अली होंगे अंदर और प्रणित मोरे होंगे बेघर?
जब से बसीर अली बिग बॉस 19 से बाहर गए हैं तब से ही खबरे हैं कि, वो वापस आएंगे। लेकिन इस बार उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री नहीं बल्कि गेस्ट कंटेस्टेंट के तौर पर लाया जाएगा। अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। लेकिन इस बीच अचानक से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर प्रणित मोरे को एविक्ट करने की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। वैसे बिग बॉस 19 में कैप्टन सुरक्षित रहता है लेकिन इस बार कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगर प्रणित को बसीर की वापसी के लिए बाहर किया जा रहा है तो ये वाकई में चौंकाने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि, प्रणित मोरे को सीक्रेट रुम में भेजा जा सकता है। फिलहाल इन खबरों की सच्चाई का वीकेंड के वार पर ही पता चलेगा।
मृदुल तिवारी की एक गलती घरवालों पर पड़ी भारी
आपको बता दें, बिना माइक के अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के बात करने पर बिग बॉस ने इन दोनों को एविक्ट करने का फैसला घरवालों पर छोड़ा था। जिसके बाद कैप्टन मृदुल तिवारी ने इन दोनों को बचाने के लिए पूरे घर को नॉमिनेट करवा दिया। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर , अभिषेक और मृदुत तिवारी को छोड़कर सभी एविक्ट हैं। मृदुल के इस फैसले पर शो के होस्ट सलमान खान भी क्लास लगाते दिखेंगे।






