Bigg Boss 19: Khatron Ke Khiladi 15 को लेकर जहां एक तरफ कंटेस्टेंट के नाम पर अटकलें जारी है। दूसरी तरफ शो के चाहने वालों को झटका लगा जब यह खबर सामने आई कि प्रोड्यूसर बनिजय एशिया (Banijay Asia) यानी एन्डेमॉल इंडिया इस शो पर पैसे लगाने के लिए इनकार कर दिया है। फैंस के बीच गहमागहमी जारी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बिग बॉस 19 को लोग एंजॉय कर पाएंगे। वहीं इस सबके बीच सोनी टीवी चैनल से फैंस खास गुजारिश करते हुए दिखे और Bigg Boss शो के बाइस्डनेस पर सवाल उठा है।
क्यों खतरों के खिलाड़ी और Bigg Boss 19 बंद होने की अफवाहों से शॉक्ड हुए यूजर्स
रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि बनिजय एशिया ने चैनल को मेल कर इस बारे में जानकारी दी है कि वह अब Khatron Ke Khiladi शो नहीं बनाएंगे। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन बिग बॉस 19 को लेकर भी बातें बनाई जाने लगी। चूंकि एन्डेमॉल बिग बॉस 18 में भी इनवेस्ट करता है। अब ऐसे में अगर कलर्स पर नहीं तो यह शो कहां प्रसारित होगा इस पर भी लोगों के बीच अटकलें जारी है। ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि कलर्स के बाद बिग बॉस 19 सोनी टीवी पर प्रसारित हो सकता है और वे गुजारिश करते दिखे।
सोनी टीवी से क्या बोल रहे Bigg Boss 19 फैंस
बिग बॉस 19 को लेकर जहां लोग सोनी टीवी का जिक्र कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोनी टीवी से तो यही उम्मीद है कि वह शायद शो को इंटरेस्टिंग बनाएं और फिक्स विनर ना रखा जाए। इतना ही नहीं यूजर्स का कहना है कि शो में टास्क को ज्यादा से ज्यादा शामिल किया जाए ताकि यह पहले जैसा हो सके। बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी ख्वाइश बताते हुए दिखे हैं। हालांकि इसे लेकर सिर्फ अभी अफवाहों का बाजार गर्म है। फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।
Bigg Boss 19 से हटके खतरों के खिलाड़ी को लेकर कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे थे जहां एल्विश यादव, औरी, मुनव्वर फरुकी, खुशबु पाटनी और ईशा मालवीय को लेकर अटकलें जारी है। अब आगे यह मामला क्या तुल पकड़ता है यह देखना दिलचस्प है।