Bigg Boss 19: बीते दिन बिग बॉस 19 में सलमान खान ने अशनूर कौर को बॉडी शेमिंग करने वाले कंटेस्टेंट शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और नीलम गिरी को फटकार लगाते हुए नजर आए। हालांकि इस सबके बीच को फैंस को पसंद नहीं आ रहा है कि उनके चहेते के बारे में सलमान खान ने इस तरह बात की। ऐसे में उन्होंने पिछले एपिसोड से एक और वीडियो खोज लिया है जहां अभिषेक बजाज और अशनूर कौर बिग बॉस 19 के घर में ही शहबाज बदेशा को बॉडी शेमिंग करते हुए दिखे। ऐसे में फैंस ने मेकर्स और सलमान खान को दोगला तक कह दिया।
अशनूर कौर ने भी बिग बॉस 19 में की शहबाज बॉडीशेम
दरअसल इंटरनेट पर यूजर ने एक वीडियो को निकाल लिया है जहां अशनूर कौर इशारों में अभिषेक बजाज के साथ मिलकर शहबाज की बॉडी शेमिंग करती हुई दिखती है। जहां वीडियो में शहबाज अशनूर से यह कहते हुए नजर आते हैं कि जब बड़े बात करते है ना खुद से चुप रहा करो तेरे से बड़ा हूं मैं। वहीं इस पर अभिषेक बजाज और अशनूर उनका मजाक उड़ाते हुए बॉडी की तरफ इशारा करते हैं ‘बड़ा’। इस बिग बॉस 19 वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा मेकर्स अशनूर बॉडीशेम कर रही हैं जो खुद बॉडीशेम हुई है।
सलमान खान पर क्यों भड़के शहबाज बदेशा के फैंस
वहीं इस बिग बॉस 19 वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, “शहबाज बदेशा को तो मेकर्स और सलमान खान कुछ भी बोलते हैं पर उसकी बॉडी शेमिंग के खिलाफ स्टैंड नहीं ली है कभी भी। लैंगिक भेदभाव की चरम सीमा है। लड़कों को कोई भी बॉडीशेम कर सकता है लड़कियों को नहीं दोगला।”
Bigg Boss 19 में शहबाज को क्या बोले सलमान खान
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 में बीते दिन शहबाज बदेशा को काफी फटकार लगी थी क्योंकि सलमान खान ने अशनूर के लिए थेपले जैसी शक्ल शब्द का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस से वोट मांगने की वजह से बिफरे दिखे। उन्होंने यहां तक कहा था कि “आप बड़े कॉन्फिडेंट है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे। शहबाज मैं आपको यह बात बताना चाहता हूं सिद्धार्थ ने जो भी किया है शो में अपने दम पर किया है उसने किसी का नाम नहीं उछाला है। आपके गेम उसके गेम के 1 प्रतिशत भी बराबर नहीं है तो आपको लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आपको सपोर्ट करेंगे।”
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में नजर आए थे और अपनी बेबाक पर्सनालिटी को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। जहां शहबाज बदेशा की बहन शहनाज गिल के साथ उनकी दोस्ती काफी पसंद की गई थी। हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर थी और वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।






