Bigg Boss 19: बिग बॉस 18 में जेल थीम को काफी पसंद किया गया था जिसने अविनाश मिश्रा को उनके असली चेहरे से फैंस को रूबरू करवाया। जेल में उन्होंने आतंक मचाया था हैं लेकिन इसके बीच बिग बॉस 19 के फैंस के लिए Salman Khan के शो में जेल नहीं होने वाला है। बिग बॉस खबरी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है तो ऐसे में इतना तो तय है कि ट्विस्ट कुछ और है और शो में कुछ खास दिखने वाला है।राशन और जेल के लिए पिछले सीजन में लड़ाई देखी जा रही थी लेकिन इस बार Bigg Boss 19 मेकर्स ने यू टर्न ले लिया है।
बिग बॉस 19 घर में नहीं दिखेगी जेल की झलक
बिग बॉस खबरी ने बताया है कि मीडिया बिग ब्रांड न्यू Bigg Boss 19 हाउस में 19 अगस्त को जाने वाली है। हाउस टूर किया जाएगा लेकिन Salman Khan के शो बिग बॉस 19 हाउस में इस बार जेल नहीं होगा। फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है क्योंकि ड्रामा कुछ और होने वाला है। पहले से राजनीति थीम और घरवालों की सरकार को लेकर खूब चर्चा थी। शो में जेल को मिस किया जाएगा। इस जानकारी को देखने के बाद जहां एक यूजर ने कहा कि पिछला सीजन जेल और राशन के इर्द-गेट ही घूमा था।
कुर्सी के लिए Bigg Boss 19 में होगा खेल
जहां पहले कंटेस्टेंट के तौर पर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा और मृदुल ठाकुर बनी हुई है तो दूसरी तरफ कलर्स टीवी ने बिग बॉस 19 के लिए एक और प्रोमो जारी किया है। इसके साथ कहा गया, “कुर्सी के लिए खेल शुरू।” इसके साथ ही कहा गया शुरू होने जा रहा है राजनीति का खेल फिर एक बार किसकी बनेगी सरकार। क्या जानने के लिए आप हैं तैयार। Bigg Boss 19 का ग्रैंड प्रीमियम 24 अगस्त को 10:30 बजे। सलमान खान के शो के लिए फैंस इंतजार में है कि आखिर इस बार क्या खास होने वाला है।
Salman Khan के बिग बॉस 19 को लेकर एक के बाद एक कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे हैं लेकिन शो से पहले आखिर किन कंटेस्टेंट से पर्दा उठता है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।