Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में कई नाम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। एक के बाद एक नाम सामने आ रहे हैं जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें Bigg Boss 19 की तरफ से अप्रोच किया गया है। इस सबके बीच अगर आपको भी कोई फर्जी कॉल मिल रहा है तो सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इसे लेकर मेकर्स ने एक कड़ी चेतावनी जारी की है जो आपके पैरों तले जमीन खिसका सकती है। बिग बॉस 24 * 7 x चैनल से इस बारे में जानकारी मुहैया करवाई गई।
Bigg Boss 19 मेकर्स ने क्या Casting Call को लेकर
बिग बॉस 19 मेकर्स ने कहा स्ट्रांग वार्निंग फेक कास्टिंग कॉल्स के लिए जारी किया है जिसमें कहा गया फेक कास्टिंग कॉल्स बिग बॉस को लेकर सावधान रहे। यह हमारे ध्यान में आया है कि कई लोग गलत तरीके से हमारे साथ होने का दावा करते हैं और Casting Call हमारे तरफ से भेजते हैं। कृपया ध्यान दें कि हम किसी भी कास्टिंग एजेंट या एजेंसी से एफिलेटेड नहीं है। हमारी टीम डिसाइड करती है शो को चलाने के लिए और आपको इसके लिए कोई भी भुगतान करने की जरूरत नहीं है। इस शो का हिस्सा बनने के लिए कोई भी रकम नहीं ली जाएगी। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि किसी भी दावे या ट्रैप में ना फंसे। सावधान रहे।”
Casting Call आजकल बना एक स्कैम
बिग बॉस 19 मेकर्स की तरफ से उठाए गए इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं और उनका कहना है कि फेक कास्टिंग कॉल्स आजकल बहुत बड़ा स्कैम हो चुका है। इससे लोगों को बचकर रहना चाहिए तो एक के बाद एक कंटेस्टेंट के नाम को लेकर अफवाहों का सिलसिला लगातार जारी है। जहां बीते दिन पूजा गौर का नाम सामने आया था। वही गौरव खन्ना का नाम Bigg Boss 19 के लिए कंफर्म बताया जा रहा है लेकिन शो स्ट्रीम होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस दावे में कितनी सच्चाई है।