Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का इंतजार कर रहे फैंस को एक जबरदस्त तोहफा मिल गया है क्योंकि इस सीजन घर की झलक कब दिखने वाली है इसकी जानकारी सामने आई है। बिग बॉस खबरी की तरफ से इंस्टाग्राम से इसे लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं बिग बॉस के घर में इस बार क्या बदलाव होने वाला है। बिग बॉस जानना चाहते हैं सलमान खान के शो का फॉर्मेट होने वाला है। पूरी खबर एकसाइटेड कर सकता है। आइए जानते हैं Bigg Boss 19 प्रीमियम से पहले Salman Khan के शो को लेकर क्या जानकारी सामने आई है।
Bigg Boss 19 के घर की झलक कब आएगी सामने
सलमान खान के बिग बॉस 19 के बारे में बात करें तो घर 20 अगस्त तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा और 2 से तीन दिन प्रीमियर से पहले इसकी झलक लोगों को दिखाई जाएगी। Salman Khan अपने हिस्से की शूटिंग 28 अगस्त को करेंगे और कंटेस्टेंट डांस परफॉर्मेंस 29 अगस्त को शुरू करेंगे। इस बार सलमान खान के शो में फॉर्मेट बिग बॉस चाहते हैं नहीं बल्कि बिग बॉस जानना चाहते हैं होने वाला है। उसके साथ ही घर का बदला हुआ माहौल देखने को मिलेगा। सलमान के घर में इस बार मस्ती का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
इस बार बिग बॉस नहीं हाउसमेट चलाएंगे घर
Bigg Boss 19 को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार घर को बिग बॉस नहीं है बल्कि हाउसमेट चलाएंगे और इसमें बिग बॉस का कोई भी इंटरफेयर नहीं होगा। पूरी तरह से कंटेस्टेंट के जिम्मेदारी होने वाली है और वह इस बार आजाद रहेंगे। राशन डिसाइड करने से लेकर टास्क परफॉर्म करने तक को चुनने का अधिकार उनके पास होने वाला है। यह फैसला कंटेस्टेंट की तरफ से लिए जाएंगे और इसकी सूचना बिग बॉस को दी जाएगी। जनता भी बिग बॉस 19 में अहम भूमिका निभाने वाली है और नॉमिनेशन का अधिकार उन्हें दिया जाएगा। हालांकि यह सब तो फिलहाल Bigg Boss 19 की शुरुआत से आने वाली अफवाहें लेकिन इसमें सच्चाई आने वाले समय में ही पता चलेगा।