Home मनोरंजन Bigg Boss 19: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन किचन! अभिषेक बजाज ने किया गौरव...

Bigg Boss 19: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इन किचन! अभिषेक बजाज ने किया गौरव खन्ना को खाना बनवाकर ट्रिगर, क्या तान्या मित्तल के बाद टूटी एक और दोस्ती

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 एक के बाद एक ड्रामे देखने को मिल रहा है और ऐसे में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना किचन में पहुंच चुके हैं। अभिषेक बजाज की दोस्ती पर उठे सवाल, तान्या मित्तल के बाद क्या यह रिश्ता भी टूट जाएगा। आइए देखते हैं।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Screen Grab From x Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: भारत के सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के विनर गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के किचन में अपना कमाल दिखाने वाले हैं। ऐसे में उनके बनाए गए खाने की बिग बॉस के घर में चर्चा हो रही है लेकिन अभिषेक बजाज ने क्या गौरव खन्ना से खाना बनवाकर गलती कर दी। क्या उनकी दोस्ती में दरारें आ सकती है। जहां तान्या मित्तल नीलम गिरी के साथ-साथ नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट के बीच दोस्ती पहले ही टूट चुकी है। अब ऐसे में क्या अभिषेक और गौरव में भी बिग बॉस 19 में दरारे आएंगी। इसके लिए तो फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा लेकिन लेटेस्ट प्रोमो वीडियो ने हलचल मचा दी है।

Bigg Boss 19 के किचन में गौरव खन्ना क्या दिखाएंगे कमाल

जहां तक बिग बॉस 19 के प्रोमो की बात करें तो यहां दिखाया जाता है कि अभिषेक बजाज सबके सामने गौरव खन्ना को खाना बनाने और किचन में ड्यूटी को लेकर बात करते हुए दिखते हैं। वहीं बाद में गौरव अभिषेक से कहते हुए नजर आते हैं कि कुछ भी करने से पहले मुझसे अब पूछ लेना। मालती से लेकर बाकी कंटेस्टेंट गौरव को किचन में देखकर एक्सप्रेस करने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं बाद में प्रणीत मोरे अभिषेक से यह कहते हुए नजर आते हैं कि वह ट्रिगर हो चुके हैं लेकिन अभिषेक बजाज इसे अपना मौका बताते हुए दिखते हैं।

क्या तान्या मित्तल के बाद गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज की बढ़ी दूरियां

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या बिग बॉस 19 में एक बार फिर से अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना के बीच रिश्ते में दरारे पड़ने वाली है क्योंकि बीते कुछ समय से बिग बॉस 19 के समीकरण में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां गौरव खन्ना और उनकी टीम के साथ मालती चाहर की नजदीकियां बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ दो सबसे खास रिश्ते बिग बॉस 19 में टूटने के कगार पर है। फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की दोस्ती के बाद नीलम गिरी और तान्या मित्तल एक दूसरे से किनारा कर चुके हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड में कौन सा रिश्ता क्या मोड़ लेता है यह देखना खास है।

Exit mobile version