Celebrity Masterchef: दीपिका कक्कड़ पिछले लंबे समय से सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है जहां उन्हें लगातार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि हारने के खौफ से Dipika Kakar शो को छोड़ने का फैसला ले गई लेकिन इस सब के बीच होली एपिसोड में दीपिका कक्कड़ ने Celebrity Masterchef छोड़ने की बात की और इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान वह रणवीर बरार से यह कहती नजर आती है कि वह खाना नहीं पका पाएगी। कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश भी शॉक्ड रह जाती है।
चोट को लेकर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भावुक हुई Dipika Kakar
Celebrity Masterchef वीडियो में फराह खान यह कहती है कि यहां सब होली के कपड़े में है सिवाय दीपिका क्या हो गया आपको। दीपिका कक्कड़ जवाब देती है कि “अभी तो थोड़ा ज्यादा बुरा हो गया है क्योंकि कंधे पर चोट है जिसकी वजह से पूरा स्टीफनेस है और बैक पूरा स्टिफ हो रहा है। धीरे-धीरे बढ़ रहा है।” रणवीर बरार पूछते हैं कि तो फिर खाना कैसे पकाएंगे आप तो दीपिका जवाब देती है नहीं पका पाऊंगी। यह सुनने के बाद निक्की तंबोली शॉक्ड रह जाती है।
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने के पीछे क्या है Dipika Kakar की वजह
Celebrity Masterchef में फराह खान दोबारा कंफर्म करने के लिए उनसे पूछती है कि क्या आप सीरियस हैं। दीपिका कक्कड़ जवाब देती है हां इस दौरान उनकी आंखों में आंसू होते हैं। वहीं तेजस्वी प्रकाश और निक्की तंबोली उन्हें गले मिलकर विदाई देते नजर आती है। इस दौरान Dipika Kakar कहती है कि “दो हफ्ते पहले जब चोट लगी थी तब डॉक्टर ने मुझे बताया था कि इससे ठीक होने का सिर्फ एक मात्र की तरीका है और मैं आराम करूं। शो के लिए मेहनत करना चाहती थी। मैंने बीच में ब्रेक लिया और फिर वापस आई लेकिन यहां जाकर बेस्ट ना देने का मुझे गम है और यह मुझे अच्छा नहीं लगता।”
वहीं बाद में रणवीर बरार ने यह बताया कि अब दीपिका एलिमिनेशन राउंड के लिए आगे नहीं जा पाएंगी। इस दौरान हर एक सपोर्टर और शो को धन्यवाद देती नजर आई। हालांकि सेलेब्रिटी मास्टरशेफ छोड़ने को लेकर पिछले लंबे समय से दीपिका कक्कड़ लगातार ट्रोल हो रही है।