Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में राशन को लेकर एक टास्क हुआ जिसमें घर वालों को परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करना था। इस एंटरटेनमेंट टास्क में कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी ने एक स्किड तैयार किया। Natalia Janoszek मृदुल की गर्लफ्रेंड बनी थी लेकिन इस प्ले को देखने के बाद रेडिट यूजर का कहना है स्किड में नतालिया को कास्ट कर Mridul Tiwari ने भारतीय पुरुषों का मजाक उड़ाया है जो गोरी छोरी को देख आकर्षित होते हैं। आइए जानते हैं कि Bigg Boss 19 पर रेडिट यूजर की क्या है राय जो निश्चित तौर पर शॉकिंग है। वहीं कई कंटेस्टेंट ने मृदुल तिवारी को लव स्टोरी को लेकर उन्हें सतर्क रहने की भी चेतावनी दी है।
मृदुल तिवारी को लेकर रेडिट पर भड़के Bigg Boss 19 फैंस
बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूजर ने लिखा, “मृदुल और कुनिका का स्किड मजेदार नहीं था, क्या किसी ने गौर किया कि प्रतियोगियों को मृदुल और कुनिका का स्किट पसंद नहीं आया। प्ले में ज्यादातर भारतीय पुरुषों और गोरी महिलाओं के प्रति उनके आकर्षण का मजाक उड़ाया गया था। मुझे लगता है कि घरवाले नतालिया मृदुल की लव स्टोरी से थोड़ा असहज हो रहे हैं। जीशान, अमाल, बसीर ने उन्हें ज्यादा भावुक ना होने और देसी लड़के विदेशी लड़की वाले पहलू में रोल प्ले करना बंद करने की चेतावनी दी थी। घर में कोई भी इन दोनों को एक साथ पसंद नहीं करता। बिग बॉस शो में आज यही एक ऐसा स्किड था जिसे मैंने छोड़ा बहुत शर्मनाक।”
बिग बॉस 19 फैन ने Mridul Tiwari को क्यों कहा घटिया
वहीं Bigg Boss 19 के इस पोस्ट को देखने के बाद रेडिट यूजर्स इसे शर्मनाक बता रहे हैं और उनका कहना है कि कम से कम कुछ तो मृदुल तिवारी को इस बारे में सोचना चाहिए था। जहां एक यूजर ने इस घटिया प्रो मैक्स कहा तो वहीं एक ने कहा या वाकई काफी इगनोरिंग था। खासकर जब Mridul Tiwari ने गोरी स्किन वाले बच्चे के लिए Natalia Janoszek से शादी करने की बात कही। यहां तक की यूजर का यह भी कहना है कि अगर मृदुल तिवारी की यही मानसिकता है तो वह बेहद घटिया इंसान है।
जहां तक बात करें बिग बॉस 19 की तो कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को चोट आई है तो वहीं घर के नए कप्तान बसीर अली बन चुके हैं।