Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत के साथ ही घर जंग का मैदान बन गया है जहां पहले ही टास्क में घर वालों के बीच आपसी सहमति की कमी नजर आई। दूसरी तरफ Bigg Boss 19 के लाडले गौरव खन्ना की एक कंटेस्टेंट से तीखी बहस भी चर्चा में है जहां फैंस को गवारा नहीं लगा है। Gaurav Khanna के सपोर्ट में फैंस की भीड़ एकजुट नजर आई है। आइए जानते हैं आखिर किस टास्क के लिए आपस में भिड़ गए कंटेस्टेंट और क्यों कुनिका सदानंद ने कहा हीरोगिरी मत दिखाओ। डिटेल्स क्या है और क्यों गौरव खन्ना भी चर्चा में हैं।
Kunickaa Sadanand बिग बॉस 19 में टास्क के दौरान भड़की
Bigg Boss 19 प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां बिग बॉस कहते हैं सीजन का पहला फैसला सदस्य 16 और जगह 15। एक घर वाला ऐसा होगा जो बिग बॉस का सदस्य रहने लायक ही नहीं होगा क्योंकि उसकी पर्सनालिटी लिस्ट इंप्रेसिव लगी। इस दौरान बासिर अली और मृदुल तिवारी के बीच बहस देखी जाती है। वहीं कुनिका सदानंद यह कहती हुई नजर आती है कि हीरोगिरी मत दिखा चल नाम बता चल।” अब ऐसे में यह देखना है कि क्या आपसी सहमति से एक वह नाम तय हो पाएगा जो घर में रहने के लिए सबसे कम डिजर्विंग है।
Bigg Boss 19 में ड्यूटी को लेकर Gaurav Khanna की नोकझोक
वहीं दूसरी तरफ जिओ हॉटस्टार की तरफ से एक रिपोर्ट शेयर किया गया जहां कहा गया कि कुकिंग और चॉपिंग टीम की डिसटीब्यूशन को लेकर नेहल चुदासमा और गौरव खन्ना में छोटी सी अनबन होती है। पहले ही दिन किचन को लेकर Gaurav Khanna के साथ भिड़ना क्या नेहल चुदासमा के लिए फायदेमंद रहा। दरअसल अब तक 88% लोगों ने गौरव खन्ना को सपोर्ट किया है तो नेहल को सिर्फ 11% वोट मिले हैं।
अभी तो सिर्फ बिग बॉस 19 की शुरुआत है आगे यह देखना दिलचस्प है कि घर में बने रहने के लिए कंटेस्टेंट किस तरह से गेम को ट्विस्ट देते हैं।