Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में बीते दिन कैप्टेंसी टास्क में खूब ड्रामा देखने को मिले और इस सब के बीच फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच लड़ाई सुर्खियों में रही। वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्र ने डोमेस्टिक वायलेंस शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से उन्हें लिहाज करने के लिए कहा जा रहा है। फरहाना भट्ट को रेडिट यूजर ने बदतमीज कहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों इन दोनों बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की वाट लगी है जिस पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Bigg Boss 19 में रेडिट यूजर ने फरहाना भट्ट की उड़ा दी धज्जियां
फरहाना भट्ट को बदतमीज कहते हुए बिग बॉस 19 को लेकर रेडिट यूज़र ने लिखा, “जिस तरह से उसने कुनिका से बात की वह देखने लायक नहीं था। मुझे नहीं यकीन नहीं हो रहा है कि कुछ लोग उसे मजबूत कहते हैं। यह स्ट्रांग नहीं बदतमीज है। सच कहूं तो बिग बॉस सीजन में मैंने पहले कभी किसी बड़े कंटेस्टेंट को इस तरह से प्रताड़ित होते हुए नहीं देखा वह भी घटिया वजह से।” जाहिर तौर पर रेडिट यूजर इस पोस्ट के जरिए कुनिका सदानंद को अपना सपोर्ट दिखाते हुए नजर आया है लेकिन फरहाना भट्ट की क्लास लगा दी है।
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का साथ देने के लिए अमाल मलिक की भी लगी क्लास
वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस 19 को लेकर एक और पोस्ट में रेडिट यूज़र ने लिखा कि “यह लोग घरेलू हिंसा जैसे बड़े-बड़े शब्दों का इस्तेमाल कैसे करते हैं और खुद को अच्छा दिखाने का दिखावा करते हैं। आज आवेज वाले सीन में तान्या ने जो कहा उस पर किसी ने बात नहीं की। यह इतना क्रोधित करने वाला है कि आमतौर पर डोमेस्टिक वायलेंस कैसे बोल सकती है। यह ट्रिगर करता है। यह अनकंफरटेबल होता है कि आप इतने बड़े शब्दों का प्रयोग कर रहे और अमाल भी क्या बकवास कर रहा था। इतनी सती सावित्री है तो उस वक्त बोल देती। इनकी वजह से ऐसी औरतों की वजह से औरत को यह सब सुनना पड़ता है क्योंकि नेहल, फरहाना, तान्या जैसे लोग इतने बड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं बहुत आपत्तिजनक। इतने कैमरे हैं उनका तो लिहाज कर लो।”
रेडिट यूजर की नाराजगी बिग बॉस 19 को लेकर वाकई शॉकिंग है जिसके घेरे में तान्या मित्तल फरहाना भट्ट आ गई है।