गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: Gaurav Khanna हैं कंट्रॉलिंग तो क्या तलाकशुदा Abhishek Bajaj...

Bigg Boss 19: Gaurav Khanna हैं कंट्रॉलिंग तो क्या तलाकशुदा Abhishek Bajaj को किससे हुआ दोबारा प्यार, Awez Darbar ने Salman Khan के सामने खोली पोल

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत हुए सिर्फ एक हफ्ते हुए हैं लेकिन फैंस के बीच शो को लेकर एक गजब क्रेज देखा जा रहा है। वहीं इस सब के बीच पहले वीकेंड के वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट को लेकर बात करते हुए नजर आए। अब आने वाले एपिसोड में Bigg Boss 19 होस्ट के सामने आवेज दरबार कई खुलासे करते हुए दिखाई देंगे जिसका प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गौरव खन्ना को कंट्रोलिंग कहते हैं तो अभिषेक बजाज जो पहले से तलाकशुदा है उनके रिश्ते को लेकर भी बात करते हुए दिखे। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

क्या Abhishek Bajaj को हो रहा Bigg Boss 19 में प्यार

वीकेंड के वार पर बिग बॉस 19 प्रोमो की बात करें तो इसमें Salman Khan Awez Darbar को पोल पर बोल टास्क करने के लिए के लिए कहते हैं। जहां सलमान खान के सवाल पर पोल पर डांस करते हुए आवेज दरबार को जवाब देना है और अगर घर वालों को जवाब ठीक नहीं लगे तो उन पर स्माइली बॉल्स की बौछारे होंगी। वहीं Salman Khan आवेज से पूछते हैं कि इस घर में आप भी सबसे फेवरेट जोड़ी कौन सी है जिस पर वह कहते हैं कि “अभिषेक और नेहल की। ये लोग लड़ते बहुत हैं लेकिन इन लोगों के बीच कुछ कुछ होता है। इनके बीच में धीरे-धीरे प्यार हो रहा है।” हालांकि इस दौरान अभिषेक और नेहल दोनों ही इशारों में मना करते हैं।

Gaurav Khanna को लेकर क्या बोले Awez Darbar

वहीं Bigg Boss 19 में सलमान खान आवेज दरबार से आगे सवाल करते हैं कि इस घर में सबसे ज्यादा कंट्रोलिंग कौन है। जिस पर आवेज कहते हैं घर में सबसे ज्यादा कंट्रोलिंग गौरव भाई हैं। गौरव भाई जब इधर से उधर भाग रहे थे बोलते हैं कभी इधर जाओ कभी इधर जाओ और हमको जाना ही नहीं है। इस प्रोमो वीडियो को देखने के बाद इतना टी है कि बिकॉज 19 में सलमान के सामने वीकेंड के वार पर खूब मस्ती होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories