Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले का जश्न जारी है और एक्स कंटेस्टेंट के साथ फैमिली टॉप 5 को सपोर्ट करने के लिए पहुंची। वहीं इस सब के बीच बिग बॉस 19 के जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे गौरव खन्ना की पत्नी ने सलमान खान के सामने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। वीडियो जिओ हॉटस्टार की तरफ से जारी किया गया है जहां आकांक्षा चमोला तमाम कंट्रोवर्सी के बीच अपने पति पर प्यार लुटाते हुए नजर आए। उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 जीत जाते हैं तो वह कौन सी पप्पी देंगी।
गौरव खन्ना के Bigg Boss 19 शो जीतने पर क्या करेंगी बीवी
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले के प्रोमो वीडियो में सलमान खान टॉप 5 कंटेस्टेंट के फैमिली के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। जहां सलमान गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा से पूछते है कि अगर गौरव शो जीत जाते हैं तो आप उन्हें कौन सी कैटेगरी पप्पी देंगे। पेरेंटल गाइडलाइंस यूनिवर्स या एडल्ट। इसका वह बिना जिझके जवाब देती है ‘एडल्ट वाल। है इस दौरान खुद गौरव का शक्ल देखने लायक होता है। यह प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है और यह मजेदार है।
बिग बॉस 19 में क्यों विवादों में रहे गौरव
वहीं बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले से हटके अगर गौरव खन्ना की बात करें तो उनके अस्तित्व पर अक्सर सवाल उठाए गए। जहां उनके द्वारा एस्ट्रोलॉजर से बच्चे को लेकर सवाल की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ मीडिया राउंड में इसे सिंपैथी कार्ड बताया गया जहां दूसरी तरफ फैमिली वीक मेजन पत्नी आकांक्षा चमोला खुद मां बनने के लिए तैयार न होने की बात की। इसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा था लेकिन बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में अपने पति को सपोर्ट करने आई आकांक्षा चर्चा में है।
जहां तक बात करें गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की तो 9 साल से शादीशुदा जिंदगी को बिता रहे हैं और फिलहाल बिग बॉस के जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।






