Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में इस समय नए उभरते हुए कपल के रुप में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को देखा जा रहा है। अकसर अमाल मलिक और शहबाज बदेशा इनके रिश्ते पर चुटकी लेते हुए दिखते हैं। घरवालों को लगता है कि, अशनूर और अभिषेक के बीच दोस्ती से भी ज्यादा कुछ है। ऐसे में अब अचानक से अभिषेक बजाज ने अशनूर को घर का नया कैप्टन बना दिया है। इस बीच इनके रिश्तों को लेकर घर के अंदर और बाहर सवाल उठने लगे हैं। दोनों की बढ़ती नजदीकियों पर अब टीवी एक्ट्रेस के भाई का रिएक्शन आया है। अशनूर कौर के भाई रोहन मेहरा का गुस्सा शहबाज और अमाल मलिक पर फूटा है। उन्होंने गुस्सा जताते हुए कहा कि, काश वो बीबी हाऊस में होते।
अशनूर कौर के भाई ने शहबाज और अमाल मलिक की लगाई क्लास
आपको बता दें, पहली बार टीवी एक्टर अभिषेक बजाज और अपनी बहन के अफेयर की अफवाहों पर अशनूर कौर के भाई का रिएक्शन आया है।
देखें पोस्ट
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोगों को मेरी बहन अशनूर के बारे में बात करते देखकर मेरा खून खौल उठता है। वह बहुत समझदार, दयालु और सभी का सम्मान करने वाली है, लेकिन वे उस सम्मान के लायक नहीं हैं। यह एक गेम शो है, इसलिए अशनूर – तैयार हो जाओ, उनका सामना करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं भी तुम्हारे साथ होता।” आपको बता दें, अभिषेक बजाज का तलाक हो चुका हैं। अभिषेक बजाज और उनकी पत्नी आकांक्षा जिंदल का तलाक साल 2019 में हुआ था। टीवी एक्टर का ये रिश्ता सिर्फ दो ही साल चल सका। 2017 में अभिषेक और अकांक्षा की शादी हुई थी। ऐसे में जब से वो बिग बॉस 19 के हाऊस में आए हैं। तब से उनके और अशनूर के रिश्ते को लेकर घरवाले सवाल खड़े कर रहे हैं।
Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के रिश्ते पर उठे सवाल
आपको बता दें, बिग बॉस 19 में अमाल मलिक और शहबाज बदेशा अकसर अशनूर कौर और अभिषेक की मजाक उड़ाते रहते हैं। वो इन दोनों को नकली प्यार करने वाला बोलते हैं और कहते हैं कि, अशनूर सिर्फ अभिषेक के साथ अपने मतलब के लिए हैं। इन दोनों के रिएक्शन को देखते हुए ही टीवी एक्ट्रेस के भाई का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें वो अपनी बहन का बचाव करते दिखे, वहीं, अमाल और शहबाज की क्लास लगाते हुए नजर आए हैं।