सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या 2 बच्चे का बाप बलराज कर रहा लाइमलाइट...

Bigg Boss 19: क्या 2 बच्चे का बाप बलराज कर रहा लाइमलाइट की भूख में Tanya Mittal के नाम पर खेला, उलझी कहानी में Ex GF ने किए चौंकाने वाले दावे

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की फिलहाल कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक तरफ वह घर में कुनिका सदानंद के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ बाहर एक्स बॉयफ्रेंड का दावा करने वाले बलराज सिंह एक के बाद एक आरोप लगाते हुए नजर आए। इस सबके बीच गेम में ट्विस्ट तब आया जब Balraj की एक्स गर्लफ्रेंड जोया खान सामने आई और उसने इस बात का दावा किया है कि बलराज न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि उसके दो बच्चे भी है। Bigg Boss 19 की Tanya Mittal के नाम पर क्यों खेला कर रहा है इस बारे में भी वह बात करती हुई नजर आई।

बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल के कथित बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड ने किए खुलासे

टेलीचक्कर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान Zoya Khan ने कहा कि उन्हें Bigg Boss 19 नहीं जाना है लेकिन वह इसलिए सामने आई ताकि बलराज जैसे राक्षस की गिरफ्त में कोई और मासूम लड़की ना फंसे। जोया दावा किया कि Balraj की हरकतें शोहरत और अटेंशन पाने के लिए है। इसके लिए वह कुछ भी कर सकता है। उसकी स्ट्रेटजी Tanya Mittal के खिलाफ सिर्फ लाइमलाइट में बने रहने के लिए एक एक सुनियोजित चाल है। ऐसे में वह बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या तान्या मित्तल को Bigg Boss 19 में सपोर्ट कर रही जोया

जोया खान ने कहा कि बिग बॉस 19 की Tanya Mittal के नाम के सहारे वह सुर्खियां बटोर रहे हैं और यह उनका फिलहाल नया तरीका बना हुआ है। इस दौरान जोया ने यह भी कहा कि वह Bigg Boss 19 में नहीं जाना चाहती है और ना ही तान्या मित्तल का सपोर्ट कर रही है। वह हर उसे लड़की का सपोर्ट कर रही है जो इस तरह के दरिंदे की बात में आ जाते हैं। इस सच्चाई की वजह से बहुत सारी जिंदगी बच सकती है। एक्स गर्लफ्रेंड फैंस से कहती है कि आप लोग बहुत भोले हैं आप चाहे तो किसी को जमीन पर गिरा सकते हैं और किसी को आसमान में पहुंचा सकते हैं। आप लोग असली चेहरे को फॉलो कीजिए।

Zoya Khan ने यह भी कहा है कि बलराज झूठी कहानी सबको बताता है। वह घटिया नजर से हर लड़की को देखता है। बिग बॉस 19 में जाने के लिए वह इस तरह से पब्लिसिटी स्टंट कर रहा है। Tanya Mittal के कथित एक्स बॉयफ्रेंड Balraj को लेकर ये खुलासे जाहिर तौर पर एक अलग मोड़ कहानी को देने का काम किया है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories