सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: क्या पूजा भट्ट की तरह कुनिका सदानंद को मिल...

Bigg Boss 19: क्या पूजा भट्ट की तरह कुनिका सदानंद को मिल रहा वीआईपी ट्रीटमेंट, वीडियो में फुकरा इंसान ने अनफेयर बताकर मारे भर-भर के ताने

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 को लेकर कंट्रोवर्सी लगातार जारी है। वहीं इस सब के बीच बिग बॉस ओटीटी 2 रनर अप अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान ने बिग बॉस 19 मेकर्स को इशारों में बायस्ड कहा है। पूजा भट्ट से कुनिका सदानंद की तुलना करते हुए फुकरा इंसान ने जो कहा वह आपको हैरान कर सकता है। वीडियो में वह बिग बॉस 19 पर भर भर कर ताने मारते हुए नजर आए। नगमा की एलिमिनेशन और कूनिका सदानंद को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ ही फुकरा इंसान ने कहा है कि वह टॉप 7 तक पहुंच ही जाएगी। आइए देखते हैं वीडियो जो है मजेदार।

Bigg Boss 19 की कुनिका सदानंद की हो रही क्यों पूजा भट्ट से तुलना

Tellychakkar द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया जाता है कि अभिषेक मल्हान यह कहते हुए नजर आते हैं कि “बिग बॉस बहुत फेयर है। कुनिका जी नॉमिनेट हो गई फिर एकदम से उनको सुपर पावर मिल गई और फिर वह सेफ हो गई और नगमा मिराजकर को बाहर निकाल दिया। समझ रहे हो बिग बॉस कितना फेयर है इतना फेयर है कि बिग बॉस में पिछले सीजन में पूजा जी को टॉप 5 में ले गया इस सीजन में कुनिका जी टॉप 7 तक तो ऑटोमेटिक पहुंच जाएगी वह हमेशा सुरक्षित है।”

बिग बॉस 19 में चाहिए मेकर्स को कैरेक्टर

इतने पर ही फुकरा इंसान नहीं रुकते हैं और कहते हैं, “समझो ना यार वह कैरेक्टर है। वह कैरेक्टर को नहीं छोड़ सकते बिग बॉस के घर में वह समझ लो एक पैटर्न बनता हुआ आया है। कोई हीरो बनेगा कोई विलन बनेगा कोई बिग बॉस का फेवरेट होगा। वह पैटर्न है। बिग बॉस को ओवर द टॉप लोग तो चाहिए अच्छे शरीफ लोग बाय-बाय। जब तक वह कोई कैरेक्टर नहीं होगा वह घर में रहना डिजर्व नहीं करेगा।

इसके साथ इस वीडियो में अभिषेक मल्हन यानी फुकरा इंसान ने बता दिया कि उनके सीजन में पूजा भट्ट को फाइनल तक लेकर जाया गया और कुनिका टॉप 7 तक पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ नगमा के एलिमिनेशन को अनफेयर बताय गया। निश्चित तौर पर अभिषेक मल्हान द्वारा बिग बॉस 19 को लेकर दी गई टिप्पणी चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories