बुधवार, अक्टूबर 22, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: 'आवाज नीचे कर…' कुनिका जी की चमची सुन फट...

Bigg Boss 19: ‘आवाज नीचे कर…’ कुनिका जी की चमची सुन फट पड़ी Neelam Giri, कैट फाइट में Farhana Bhatt संग हाथापाई की आई नौबत

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी बिग बॉस 19 में नजर आ रही है और ऐसे में उनकी शो में मौजूदगी को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस सबके बीच सॉफ्ट टारगेट के तौर पर देखी जाने वाली Neelam Giri फरहाना भट्ट पर फूट पड़ी है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जहां कैट फाइट के दौरान हाथापाई तक की नौबत आ जाती है। इस Bigg Boss 19 प्रोमो वीडियो को देखकर अपकमिंग ड्रामे के लिए फैंस निश्चित तौर पर एक्साइटेड हो जाएंगे जहां नीलम गिरी Farhana Bhatt पर चढ़ती हुई नजर आएंगी।

Neelam Giri बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट पर करती दिखी रौद्र प्रहार

Bigg Boss 19 के प्रोमो वीडियो की बात करें तो नीलम गिरी यह कहती हुई नजर आती हैं कि “सब लोग अपने-अपने मुद्दे रख सकते हैं तो मैं नहीं रख सकती।” इस पर प्रोमो में Farhana Bhatt कहती है तुम्हें बोलने के लिए बोला है बकवास करने के लिए नहीं बोला है। जिस पर Bhojpuri Actress चढ़ती हुई नजर आती और कहती है आवाज नीचे करके बात कर समझी तो फरहाना भट्ट उन्हें कुनिका जी की चमची कह देती है। ऐसे में वह भड़क उठती है। प्रोमो वीडियो में बाद में भोजपुरी एक्ट्रेस रोती हुई नजर आती हैं।

फरहाना भट्ट Bigg Boss 19 में नीलम गिरी के बाद बसीर अली संग भी करती दिखी तू तू मैं मैं

Neelam Giri तान्या मित्तल से यह कहती हुई दिखाई देती है कि मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं यार। बिग बॉस 19 के इस प्रोमो में बाद में Farhana Bhatt बसीर अली के साथ भी लड़ाई करती दिखती है जहां बसीर कहते हैं आप ऐसी गंदगी मत कीजिए जिस पर फरहाना कहती है मुझे तुम्हारे मुंह लगा नहीं है। वही हद हद तब हो जाती है जब समान को पूल में फेंका जाता है। फरहाना भी बवाल मचाती हुई नजर आती है। Bigg Boss 19 प्रोमो वीडियो को देख इतना तय है कि इस अपकमिंग एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है।

नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के अलावा बसीर अली के साथ की फाइट देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं तो यूजर्स फरहाना को रॉक बता रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories