Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha से स्टेज पर...

Bigg Boss 19: Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha से स्टेज पर भिड़े Mridul Tiwari, बिग बॉस हाऊस का PM बना यूट्यूबर तो 3 काम करेगा

Bigg Boss 19: Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha को पछाड़ Mridul Tiwari बिग बॉस हाऊस पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका एक बयान वायरल हो रहा है.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19: Picture Credit: Google

Bigg Boss 19: आखिरकार वो ही हुआ जिसका जनता को बेसब्री से इंतजार था. बॉलीवुड एक्ट्रेस Shehnaaz Gill के भाई Shehbaz Badesha और यूट्यूबर Mridul Tiwari में से आखिरकार जनता ने मृदुल को चुना और बिग बॉस 19 में भेज दिया. लेकिन होस्ट Salmaan Khan के सामने दोनों के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली है. इसके साथ ही मृदुल तिवारी का एक बयान भी वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं कि, बिग बॉस में अगर उनकी सरकार बनती है और वो प्रधानमंत्री बनते हैं तो तीन काम करेंगे.

Bigg Boss 19 के स्टेज पर भिड़ा Shehnaaz Gill का भाई Shehbaz Badesha और यूट्यूबर Mridul Tiwari

बिग बॉस के हाऊस में जाने से पहले सलमान खान के सामने ही शहनाज गिल के भाई शहबाज और मृदुल तिवारी के बीच काफी भंयकर बहस देखने को मिली है. जहां एक तरफ Mridul Tiwari तंज कसते दिखे तो वहीं, दूसरी तरह शहबाज मजे लेते दिखे. स्टेज पर ही शहबाज कहते हैं कि, “मृदुल भाई ने कहा है कि जीतेंगे तो गरीबों को 50 लाख रुपये देंगे। तो सबसे बड़े गरीब हैं, वो उन्हें ही 50 लाख दे दें।” इसके बाद दोनों की लड़ाई होने लग जाती है. लेकिन अंत में मृदुल बिग बॉस 19 के घर में जाते हैं.

बिग बॉस 19 में पावर में आते ही क्या करेंगे मृदुल तिवारी?

आपको बता दें, मृदुल तिवारी का हालहि में दैनिक भास्कर ने इंटरव्यू किया था. जिसमें उनसे बिग बॉस 19 से जुड़े सवाल किए गए थे. ऐसे में उनसे पूछा गया कि, अगर उनकी बिग बॉस के घर में सरकार बनती है और वो प्रधानमंत्री बनते हैं तो क्या करेंगे? इस पर वो कहते हैं, “घर में कोई गाली ना तो सबसे अच्छा रहेगा। इस शो को हमारी मां-बहनें भी देखती हैं। मैंने नहीं चाहता कि कोई उनके नाम पर गाली दे। दूसरी बात कोई भूखा ना सोये। सब लोग मिल बांट कर खाएं। तीसरी पॉलिसी होगी कि सबको सुबह जल्दी उठना पड़ेगा।” अब मृदुल तिवारी बिग बॉस के घर पहुंच चुके हैं.

Exit mobile version