Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 बहुत जल्द लोगों को नए सिरे से एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए आ रहा है जिसे लेकर एक के बाद एक खबरें भी वायरल हो रही है। हालांकि इस सबके बीच Bigg Boss 19 रूमर्ड कंटेस्टेंट को लेकर खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसमें Tanushree Dutta भी टॉप पर शुमार है। आशिक बनाया आपने, भागम भाग, 36 चाइना टाउन, ढोल जैसी फिल्मों में नजर आने वाली एक्ट्रेस Salman Khan के रियलिटी शो को लेकर बेबाक हुई है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है और बेबाकी जाहिर करती हुई दिखी। वह यहां तक का गई कि जिस शो में उनकी प्राइवेट जिंदगी दिखाई जाए उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है।
बिग बॉस 19 को सिरे से इंकार कर गई तनुश्री दत्ता
Tanushree Dutta सलमान खान के शो Bigg Boss 19 को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हर बार शो शुरू होने से पहले मेरे पीछे लोग पागलों की तरह पड़ जाते हैं। अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाते वह भड़की हुई नजर आई। उन्होंने कहा कि ऐसे टॉक्सिक रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरी पर्सनालिटी में नहीं है जहां मेरी प्राइवेसी का पब्लिक तौर पर इस्तेमाल किया जाए। मुझे समझ नहीं आता कि हर बार मीडिया में मेरे नाम को क्यों घसीटा जाता है। लोग मुझे एजेंसीयो से कॉल करवाते हैं और ऐसी मीटिंग्स में भेजते हैं जहां पता चलता है कि यह बिग बॉस के लिए है।
Salman Khan के Bigg Boss 19 को लेकर दिखा तनुश्री दत्ता का तेवर
बिग बॉस 19 को लेकर बात कर रही Tanushree Dutta यही नहीं रुकी और सलमान खान के रियलिटी शो की अफवाहों को ब्रेक लगाते हुए कहा कि मुझे ऐसे लोगों को ब्लॉक करना पड़ता है। मैं वैसी लड़की नहीं हूं जो एक ही हॉल में लड़के और लड़कियों के साथ खाना खाए, बाथरूम शेयर करें या उनके साथ रहे वह भी सिर्फ टीआरपी के लिए। मैं म्यूजिक वीडियो, फिल्में, ब्रांड और टीवी में काम करूंगी अगर मुझे कोई काम नहीं भी मिलते हैं तो भी मैं बिग बॉस जैसे शोज तो नहीं करूंगी। मैं ऐसे ही रहना ज्यादा पसंद करूंगी।
बयान से तनुश्री दत्ता ने यह तो साफ कर दिया कि वह Bigg Boss 19 का हिस्सा नहीं बनेगी लेकिन सलमान खान के शो को लेकर उन्होंने जिस तरह के सवाल उठाए वह वाकई शॉकिंग है।