Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में एक तरफ हंसी और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लग रहा है तो दूसरी तरफ लड़ाई से घर का माहौल गर्म हुआ रहता है। जहां एक तरफ मालती चाहर का नेहल चुडासमा की तरफ बिगड़े बोल को देखकर रेडिट यूज़र ने उन्हें गंवार कह दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना के साथ मिलकर फरहाना भट्ट नेहल चुडासमा की लिए प्लानिंग करती दिखी। इसे देखकर यूजर्स जीके के कमबैक को लेकर एक्साइटेड लिखे हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में क्या खास है जो अपकमिंग एपिसोड के लिए लोगों की बेचैनी बढ़ा सकता है।
रेडिट यूजर ने बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर को क्यों कहा गंवार और स्त्रीद्वेषी
दरअसल बिग बॉस 19 का प्रोमो वीडियो जारी किया गया जिसमें हलवा को लेकर घर में बवाल देखने को मिला। इस दौरान नेहल चुडासमा से मालती आपत्तिजनक टिप्पणी करती दिखाई देती है। बिग बॉस 19 में मालती कहती है, “नेक्स्ट टाइम कपड़े पहन के बात करना मुझसे।” यह बात रेडिट यूजर को जरा भी ठीक नहीं लगा और ऐसे में उन्होंने कहा मैंने अभी नया प्रोमो देखा है जिसमें वह नेहल से कहती है, “अगली बार कपड़ा पहन के बात करना मुझसे। मुझे संदर्भ या किसी भी चीज की परवाह नहीं है। जब आप ऐसी टिप्पणियां करते हैं तो इसे पता चलता है कि आप कहां से आए हैं। मालती स्त्री द्वेषी है मैं बचपन से लड़का जैसी हूं इसलिए मैं पुरुषों के साथ सहज हूं और मेरी तो लड़कियां दोस्त बनती ही नहीं। ऐसा मालती ने कहा है और यह इस बात को दर्शाता है।”
फरहाना और गौरव खन्ना की बिग बॉस 19 में प्लानिंग है मजेदार
वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना के साथ फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे का एक और बिग बॉस 19 वीडियो चर्चा में है जहां फरहाना उनसे कहती है कि मैं नेहल की कोई ऐसी चीज गायब कर दूंगी जिससे उसे फरक भी पड़े और जल्दी वापस भी ना करना पड़े। इस पर प्रणीत मोरे कहते हैं, “वह रख दे बसीर।” यह सुनते हैं गौरव खन्ना और प्रणीत के साथ-साथ फरहाना भी हंसने लगती है। वही इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है और लोग जीके की कम बैक की तारीफ कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में हंगामा को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।