Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में चमचा टास्क होने वाला है जहां नीलम गिरी का कुनिका सदानंद पर गुस्सा फूटने वाला है। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो देखकर आने वाले अपकमिंग एपिसोड यानी वीकेंड के वार के लिए लोग एक्साइटेड हो गए हैं। जहां लोगों की तरफ से नीलम गिरी को चमचा टास्क में एक बार फिर निशाने पर लिया गया। वहीं कुनिका सदानंद की बातें सुनने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस बिफर उठी। बिग बॉस 19 प्रोमो वीडियो वाकई खतरनाक है जहां एक बार फिर से नीलम गिरी का बिग बॉस 19 के घर में मौजूदगी पर सवाल उठता नजर आया।
मृदुल तिवारी या नीलम गिरी कौन बनेगा Bigg Boss 19 का सबसे बड़ा चमचा
लेटेस्ट बिग बॉस 19 प्रोमो की बात करें तो इसमें सलमान खान कहते हैं कि आज हमें यह देखना है कि 5 हफ्तों में कौन सी वह दोस्ती है जो दोस्ती की लकीर पार करके चमचागिरी में बदल गई है। प्रोमो में मृदुल को तान्या मित्तल चमचा बताती नजर आती है तो वहीं जीशान कहते हैं कि जिस तरह से जीके गेम खेल रहे हैं बैकफुट पर वही मृदुल भी कर देते हैं। मृदुल कहते हैं कि मैं अपने आप को चमचा बिल्कुल भी नहीं मानता हूं। इस दौरान कुछ कंटेस्टेंट नीलम गिरी पर भी निशाना साधते हुए दिखाई देते हैं।
कुनिका सदानंद पर भड़की बिग बॉस 19 में नीलम गिरी
बिग बॉस 19 प्रोमो में अभिषेक, फरहाना और कुनिका सदानंद नीलम गिरी का नाम लेते हैं तो वहीं कुनिका कहती है कि मुझे आप चमचा लगती है क्योंकि आप अपना स्टैंड नहीं लेती हैं। इस पर नीलम गिरी जवाब देती हैं, “आप मुझे जो जो दिखती हैं मैं बोलना चाहूंगी तो आप सुन नहीं पाओगे।” दोनों के बीच कैट फाइट को देखना वाकई खास होने वाला है क्योंकि किसी समय में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की दोस्ती और रिश्ता काफी खास रहा है।
ऐसे में बिग बॉस 19 वीकेंड के वार एपिसोड के लिए लोग एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।