रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: बचपन की दोस्त Kunickaa Sadanand पर लगा फ्लॉप...

Bigg Boss 19: बचपन की दोस्त Kunickaa Sadanand पर लगा फ्लॉप का ठप्पा तो तिलमिला उठे Salman Khan , बिग बॉस हाऊस में आया भूचाल

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: इस बार बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार काफी जबरदस्त रहा है. Salman Khan ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और अपनी बचपन की दोस्त Kunickaa Sadanand का बचाव किया और Farhana Bhat की जमकर क्लास भी लगाई . उन्होंने फरहाना के उस मुद्दे को उठाया जिसमें कुनिका को फ्लॉप एक्ट्रेस और एक बेकार मां कहा गया था. इस दौरान उन्होंने कुनिका सदानंद के बेटे को भी स्टेज पर बुलाया गया . होस्ट सलमान खान ने पूरे घर को बता दिया कि, रहना है तो बिना बद जुबान के रहे और खेलें.

Salman Khan ने Kunickaa Sadanand को किया सपोर्ट

बिग बॉस 19 का दूसरा वीकेंड का वार काफी रोमांचित रहा है. सलमान खान ने कुनिका सदानंद के छोटे बेटे अयान को स्टेज पर बुलाया और फरहाना भट्ट के द्वारा कहे गए गंदे शब्दों का मुद्दा उठाया. इस दौरान अयान ने अपनी मां के गेम की तारीफ की और उन्हें सबसे बेस्ट मां बताया. इसके साथ ही स्टेज पर ही अपनी मां के संघर्षों से भरी जर्नी के बारे में भी बताया, जिसे सुनकर Salman Khan भी रोने लगे. Kunickaa Sadanand के बेटे ने बताया कि, शादी खत्म होने के बाद अपने छोटे बेटे के लिए उनकी मां कुनिका ने कितनी स्ट्रगल की है. Farhana Bhat के द्वारा बोले गए गंदे शब्दों के लिए सलमान खान ने चेता दिया है कि, अगर वो अपनी बदजुबानी से बाज नहीं आयी तो उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

कुनिका सदानंद और सलमान खान की फिल्में

आपको बता दें, कुनिका सदानंद और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. इन दोनों ने ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘शादी करके फंस गया’ ‘कुर्बान’, ‘बागी’, ‘चंद्रमुखी’, ये दूरियां जैसी फिल्मों में काम किया है. अभी हालहि में सलमान खान ने उनके बेटे को अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ में भी काम दिया है. वहीं, कई गानों में भी मौका दिया है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories