Bigg Boss 19: वीकेंड के वार पर बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल सेंटर पॉइंट रहीं। उन्हें सनी ‘संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कास्ट जैसे मनीष पॉल ने काफी रोस्ट किया। वो जाह्नवी कपूर और वरुण धवन के सामने तान्या के लंदन के बिस्कुट और गार्ड्स तहित कॉफी का मजाक उड़ाते दिखे। इसेक बाद बिग बॉस के हाऊस में फेमस यूट्यूबर हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की एंट्री हुई। इन दोनों ने तान्या मित्तल के बड़े-बड़े झूठों का पर्दाफाश करते हुए उन्हें जमकर रोस्ट किया है। लेकिन इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब होस्ट सलमान खान ने तान्या मित्तल का काफी सपोर्ट किया। सलमान खान ने तान्या मित्तल से कहा कि, ये सबकुछ झेलना पड़ता है।
Bigg Boss 19 वीकेंड के वार पर तान्या मित्तल की हुई बेइज्जत
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की बड़ी-बड़ी बातों से अब घरवाले और बाहर वाले दोनों परेशान हो चुके हैं। यही वजह है कि, उन्हें जब भी मौका मिलता है वो तान्या को फेक बताने लगते हैं और उनकी जमकर क्लास लगाते हैं।
देखें वीडियो
ऐसा ही कुछ इस बार के वीकेंड के वार भी पर देखने को मिला है। पहले तो बीबी 19 की पूरी टीम, गेस्ट और खुद सलमान खान ने तान्या मित्तल के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। इसके बाद बीच-बीच में उनकी हरकतों के लिए रोस्ट भी किया। कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने तान्या मित्तल को सबसे बड़ा फेंकने वाला बता। उन्होंने कहा कि, तुम्हारी दवाई की फैक्ट्री है, दूसरों को खिलाने से पहले तुमने खुद क्यों नहीं खाया? अभी तक जितना भी तान्या ने बिग बॉस के घर में बोला है। उनकी सभी बातों को दोनों यूट्यूबर्स ने उठाया इसके साथ ही उन्हें बस करने को भी कहा। जब दोनों यूट्यूबर्स उन्हें रोस्ट कर रहे थे। तब तान्या के चेहरे का रंग उड़ गया था और वो रोने लगी थीं। लेकिन तभी सलमान खान ने तान्या का सपोर्ट किया । भाईजान का बदला हुआ रुप लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
सलमान खान ने किया तान्या मितत्ल का सपोर्ट
बिग बॉस 19 के स्टेज पर जब तान्या मित्तल को ट्रोल और रोस्ट किया जा रहा था को सलमान खान ने कहा कि, तान्या ये सभी साइन सक्सेस के हैं, लेकिन तुम्हें एक सेलिब्रेटी की तरह इसका सेलिब्रेशन करना चाहिए, ये सबकुछ झेलना पड़ता है। ये सारी चीजें तुम्हें स्ट्रोंग बनाएंगी। इसके साथ ही जब अभिषेक मल्हान ने तान्या को उनके मीम्स के बारे में बताया तो होस्ट सलमान खान ने कहा कि, ये सब झेलने के लिए छाती पर चट्टान रखना पड़ता है। इस दौरान सलमान खान ने तान्या का सपोर्ट करके सभी का दिल जीत लिया।