गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: प्रीमियर पर ही Salman Khan करेंगे हाथ उठाकर इस...

Bigg Boss 19: प्रीमियर पर ही Salman Khan करेंगे हाथ उठाकर इस विनर की घोषणा, Munawar Faruqui की शायरी से लेकर जानिए लेटेस्ट अपडेट

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: आखिरकार वह समय आ गया जिसका बिग बॉस 19 फैंस को इंतजार था लेकिन इस बार सत्ता हिलाने की तैयारी में कंटेस्टेंट को पहले दिन से मेहनत करने की जरूरत है। यही वजह है कि Salman Khan भी प्रीमियर पर फाइनल तड़का देते हुए दिखे। जी हां विनर के नाम की घोषणा अंदाज में हर सीजन में की जाती है उसकी झलक Bigg Boss 19 में आपको प्रीमियर पर ही मिलने वाली है। इसके अलावा मेकर्स ने मुनव्वर फारूकी की झलक दिखाकर फैंस की बेताबी बढ़ा दी है। आइए जानते हैं बिग बॉस 19 को लेकर प्रीमियर से पहले क्या है अपडेट जो आपकी बेकरारी बढ़ा देने के लिए काफी है।

Bigg Boss 19 प्रीमियर पर ही हुई मृदुल तिवारी और Shehbaaz badesha की तू तू मैं मैं

Mridul Tiwari और शहबाज बेदेशा के बीच में फैंस का चहेता बनने को लेकर काफी जंग देखा गया लेकिन दोनों में से कौन घर के अंदर जाने वाला है इसे लेकर प्रीमियर नाइट पर खुलासा होगा। ऐसे में एक प्रोमो जारी किया गया जिसे देखने के बाद इतना तो तय है कि विनर के नाम की घोषणा ठीक उसी अंदाज में होने वाली है जो फाइनल पर सलमान खान हर बार करते हैं। इस दौरान Mridul Tiwari और Shehbaaz badesha की स्टेज पर लड़ाई होने लगती है। फैंस का फैसला मृदुल तिवारी और शहबाज बेदेशा से जब Salman Khan पूछते हैं आप लोग नर्वस हैं। इस पर मृदुल कहते हैं नर्वस नहीं हूं इस पर शहबाज कहते हैं कि मैं तो भाई बहुत नर्वस हूं।

बिग बॉस 19 प्रीमियर पर फाइनल वाला ट्विस्ट

Bigg Boss 19 में सलमान खान के सामने प्रीमियर नाइट पर ही मृदुल तिवारी कमेंट करते हैं कि कॉन्फिडेंस की कमी है भाई। इस पर Shehbaaz badesha कहते हैं क्योंकि मेरे को दिखाने का मौका ही नहीं मिला आप तो यूट्यूब पर आ जाते हो हमेशा मुंह उठाकर। वहीं फैंस के फैसला के रिजल्ट को दिखाने के लिए दोनों का उसी अंदाज में हाथ उठाया जाता है जैसा फाइनल पर Salman Khan करते हैं। कहा जा रहा है कि Mridul Tiwari की बिग बॉस 19 में एंट्री हुई है।

क्या मुनव्वर फारूकी आएंगे Bigg Boss 19 में नजर

वहीं लोगों की बेकरारी बढ़ाने के लिए एक के बाद एक वीडियो जिओ हॉटस्टार की तरफ से शेयर किया जा रहा है जहां Munawar Faruquiके एक क्लिप को भी दिखाया गया है और कहा गया मुनव्वर फारूकी की शेर ने दिल पेट जीत लिया। जहां वह सलमान खान के सामने अपनी शायरी कहते हुए नजर आते हैं। कहा जा रहा है कि Munawar Faruqui और एल्विश यादव नजर आ सकते हैं।

वहीं मेकर्स ने उर्फी जावेद और प्रतीक सहजपाल के बीच की तीखी बहस के क्लिप को भी जारी किया जो बिग बॉस कंटेस्टेंट को उनके सीजन की याद दिलाती है।

बिग बॉस 19 को लेकर ताजा अपडेट की बात करें तो कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना, खुशी दुबे, अमाल मलिक कंफर्म कंटेस्टेंट है लेकिन प्रीमियर में खुलासा होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories