Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 फिलहाल लोगों के पसंदीदा शो के लिस्ट में शुमार है क्योंकि हर दिन ड्रामे और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस सब के बीच अमाल मलिक का स्वेटर काफी चर्चा में है जिस पर कई एपिसोड बनाए जा चुके हैं। अब मालती चाहर और अमाल के बीच तान्या मित्तल आ चुकी हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग स्वेटर को लेकर बिग बॉस के घर में पहली दफा बवाल देखकर हैरान भी है। इस पर बिग बॉस 19 फैंस मजे लेने में पीछे नहीं हैं। वहीं काम्या पंजाबी ने इस ड्रामे को देखने के बाद दीपक चाहर से कुछ ऐसा कहा जो देख यूजर्स तान्या पर निशाना साधने लगे।
क्या है काम्या पंजाबी का दीपक चाहर से खास अपील
काम्या पंजाबी बिग बॉस को लेकर अपनी राय देने में कभी भी पीछे नहीं रहती हैं और ऐसे में उन्होंने एपिसोड को देखने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपक चाहर से एक खास अपील करती हुई नजर आई। काम्या पंजाबी ने लिखा, “प्रिय दीपक चाहर कृपया अपनी बहन को बिग बॉस के घर में कुछ गर्म कपड़े भेज दे।”
Bigg Boss 19 फैंस ने लिए तान्या मित्तल के मजे
बिग बॉस 19 को लेकर काम्या पंजाबी के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं हैं। जहां एक यूजर ने कहा और तान्या की टीम प्लीज सेल्फ रिस्पेक्ट तान्या बॉस के लिए भेज दो। एक ने कहा यह तो नेशनल इश्यू बन गया है तो एक ने कहा यह कितना अनहाइजीनिक है कि किसी का भी स्वेटर कोई भी पहन रहा है। एक ने कहा फिर भी वह अमल का ही पहनेगी तो एक ने कहा तान्या मित्तल को कोई चुप करवाओ।
क्या है अमाल मलिक मालती चाहरका स्वेटर विवाद
काम्या पंजाबी के इस पोस्ट की बात करें तो यह बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड को देखने के बाद आया है जहां तान्या ने मालती चाहर को चिढ़ाने के लिए अमाल मलिक के स्वेटर को पहन लेती है। दरअसल यह स्वेटर अमाल मलिक का नहीं बल्कि जीशान का है जो घर से बेघर हो चुके हैं और यह अमाल के पास था। अब इस स्वेटर को लेकर तान्या मित्तल मालती चाहर के सामने आ गई है और इसे पहनकर पूरे दिन घूमती है। ऐसे में दीपक चाहर इस मुद्दे पर क्या जवाब देते हैं देखना दिलचस्प है।
