Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में एक बार फिर से बवाल हुआ है। यहां पर बाहर की चीजों को अंदर दिखाया गया है। जिसकी वजह से आवेज दरबार भड़क जाते हैं और जिशान कादरी , बशीर अली और शहबाज बदेशा को चोमू बोल देते हैं। ये सुनते ही तीनों पलटवार करते हैं। इसके बाद इन सभी में जमकर जुबानी तीर चलते हैं। बिग बॉस हाऊस में एक बार फिर से फरहाना भट्ट का पंगा हुआ है। इस बार उनकी लड़ाई अशनूर कौर से हुई है। बिग बॉस 19 के नए प्रोमो को देखकर लग रहा है कि, शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी बवाल होने वाला है।
Bigg Boss 19 में आवेज दरबार पर भड़के शहबाज और बशीर अली
बिग बॉस 19 के प्रोमो में मेकर्स ने घरवालों के गेम में बाहर का ट्विस्ट डाला है। जिसके बाद बवाल मच गया है।
वीडियो देखें
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, बिग बॉस घरवालों के सामने बाहर की चीजों को शेयर करते हैं। जिसे देखने के बाद शहबाज ,बशीर अली और अमाल मलिका आवेज का मजाक उड़ाते हैं। आवेज दरबार को गुस्सा आ जाता है। इसके बाद वो इन्हें चोमू बोल देते हैं। ये शब्द सुनते ही अमाल मलिक की गैंग भड़क उठती है और आवेज के बाहर की बातों को अंदर खोलने की धमकी देते हैं। इसके साथ ही आवेज पर ‘चोमू, चेला , छिलके’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। ये सुनकर आवेज दरबार रोने लगते हैं। इस प्रोमो वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि, अशनूर कौर और फरहाना भट्ट की एक टास्क के दौरान भयंकर लड़ाई होने वाली है। जिसमें फरहाना पर अशनूर भारी पड़ती हुई दिख रही हैं।
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में होने वाला है बवाल
रिएलिटी शो में होने वाले इस नए बवाल के प्रोमो वीडियो को सोशल मीडिया पर Bollywood pe Charcha नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। जिसे देखकर साफ लग रहा है कि, इस बार बिग बॉस 19 में काफी बवाल मचने वाला है। वीडियो को देख फैंस सवाल उठा रहे हैं कि, बीबी हाऊस में पर्सनल बातें नहीं लानी चाहिए थीं। वहीं, कुछ लोग बशीर अली के शब्दों को नेगेटिव बता रहे हैं।