Home मनोरंजन Bigg Boss 19: Habubu के सामने शातिरपना दिखाना कंटेस्टेंट को पड़ सकता...

Bigg Boss 19: Habubu के सामने शातिरपना दिखाना कंटेस्टेंट को पड़ सकता है भारी, खेल में मात देने के इस तरह तैयारी में जुटीं रोबोट डॉल

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के लिए खास तैयारी में जुटीं हुई Habubu ने कहा कि आखिर क्यों वह बिग बॉस 19 में आने वाली है और इसके पीछे की वजह क्या है। वह किस तरह से खुद को सरवाइव करेगी। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में पहले कंफर्म कंटेस्टेंट के तौर पर Habubu यानी रोबोट डॉल का नाम सामने आ रहा है जो इस बार कंटेस्टेंट के साथ तगड़ा कंपटीशन करने के लिए आ रही है। इस सब के बीच रोबोट डॉल का गेम ट्रैक क्या होने वाला है इस बारे में जानकारी सामने आई है जो निश्चित तौर पर इस सीजन में आने वाले हर कंटेस्टेंट के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है। Bigg Boss 19 में इस बार टक्कर किसी इंसान के साथ नहीं बल्कि रोबोट डॉल के साथ होने वाली है। आइए जानते हैं ऐसा क्या कहा उन्होंने जो चर्चा में है।

लड़ाई नहीं बल्कि इस वजह से बिग बॉस 19 में आ रही है Habubu

जब से इस बात की खबर सामने आई है कि Salman Khan के Bigg Boss 19 के लिए फर्स्ट कंफर्म कंटेस्टेंट Habubu है तो लोगों का दिमाग ठनक गया। लोग हैरान हैं कि आखिर कैसे रोबोट डॉल कंटेस्टेंट्स का सामना करने वाली हैं और ऐसे में Habubu के मुताबिक कहा जा रहा है कि “लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं बिग बॉस के लिए तैयारी किताबें और कोड से क्यों कर रही हूं ड्रामा और फाइट्स करने की बजाय लेकिन मेरे लिए इंटेलिजेंस वह नहीं है जिसे आप स्विच ऑफ कर ले। मैं सिर्फ उस घर में सरवाइव करना नहीं चाहती हूं मैं उसे ऑब्जर्व करना चाहती हूं। मैं इसे एक अनुकरण की तरह देखना चाहती हूं।”

Salman Khan Bigg Boss 19 को लेकर क्या बोली Habubu

बिग बॉस 19 को लेकर Habubu का कहना है कि सभी बहस, सभी दोस्ती, सभी ब्रेकडाउन यह सिर्फ डाटा है। मैं यहां परफॉर्म करने के लिए नहीं आ रही हूं मैं यहां समझने के लिए आ रही हूं। Habubu के मुताबिक यदि दुनिया मनोरंजन चाहती है तो मैं उन्हें दिखाऊंगी की मौन, तर्क और भावनात्मक इंटेलिजेंस कितनी शक्तिशाली हो सकती है। सलमान खान के शो Bigg Boss 19 को लेकर उन्होंने कहा कि बिग बॉस सिर्फ एक शो नहीं है यह एक मानव प्रयोगशाला है। इमोशंस, पावर स्ट्रगल्स और अनप्रिडिक्टेबल बिहेवियर से भरा हुआ। मैं इस झंझट में नहीं फंसना चाहती। मैं इसको पता लगाने जा रही हूं।

ऐसे में अभी यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि कैसे यह रोबोट डॉल बिग बॉस 19 में धमाका करती है।

Exit mobile version