रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनBigg Boss 19: Tanya Mittal ने Mirdul Tiwari, Gaurav Khanna और Ashnoor...

Bigg Boss 19: Tanya Mittal ने Mirdul Tiwari, Gaurav Khanna और Ashnoor Kaur की बादशाहत को किया ध्वस्त! कैसे सेलिब्रिटीज पर पड़ी भारी?

Date:

Related stories

Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में इस समय ड्रामा देखने को मिल रहा है। अन्य सीजन की तरह इस बार बिग बॉस को खूब पसंद किया जा रहा है। मेकर्स ने अपने शो में चुनचुनकर कंटेस्टेंट को डाला है। टीवी की दुनिया से सोशल मीडिया और बॉलीवुड के सितारे घर में छाए हुए हैं। लेकिन इन सब पर Social Media Influencer तान्य मित्तल भारी पड़ रही हैं। भले ही तान्य मित्तल अपने बड़बोलेपन और बेतुकी बातों से घरवालों और बाहरवालों का दिमाग खराब कर रही हो लेकिन वो Bigg Boss 19 घर में सबसे ज्यादा फुटेज खाने वाली कंटेस्टें हैं। उन्होंने Mirdul Tiwari, Gaurav Khanna और Ashnoor Kaur की बादशाहत को ध्वस्त कर दिया है। तान्या के सामने इन बड़े सितारों को बहुत कम फुटेज मिल रही है।

Mirdul Tiwari, Gaurav Khanna और Ashnoor Kaur पर भारी पड़ रही तान्य मित्तल

आपको बता दें, बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल हमेशा अपने आप को अमीर और नाजुक दिखाने की कोशिश करती हैं। अपनी संस्कारी छवि को दिखाने के चक्कर में वो घरवालों से बेइज्जत हो रही हैं। लेकिन जिस तरह से वो बिना लड़े-झगड़े शो में आगे बढ़ रही हैं वैसा कोई अन्य कंटेस्टेंट बढ़ता हुआ नहीं दिख रहा है। Tanya Mittal को भले ही लोग ट्रोल कर रहे हो लेकिन वो इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं। जहां एक तरफ वो Neelam Giri और Kunickaa Sadanand को अपनी टीम बताती हैं तो वहीं, दूसरी तरफ जब भी उन्हें मौका मिलता है झट से बुरा साबित भी कर देती हैं। वो घर जीशान कादरी और बशीर अली के साथ भी जबरदस्त गेम खेल रही हैं। जिसकी वजह से टीवी के सेलिब्रेटी Gaurav Khanna और Ashnoor Kaur को इतनी फुटेज नहीं मिल पा रही है। यही हाल कुछ मशहूर यूट्यूबर Mirdul Tiwari का भी है। तान्या मित्तल के गेम के आगे ये तीनों फेल होतो हुए दिख रहे हैं। तान्या मित्तल भले ही अपने बड़बोलेपन की वजह से चर्चा में हो लेकिन वो ऑडियंस को मसाला दे रही हैं।

Bigg Boss 19 में क्या होगी Tanya Mittal के एक्स ब्यॉयफ्रेंड Balraj Singh की वाइल्ड कार्ड एंट्री?

खुद को धार्मिक, अमीर और संस्कारी बतानी वाली तान्या मित्तल Bigg Boss 19 के बाहर भी चर्चा में हैं। उनके एक्स ब्यॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने एक से बढ़कर एक खुलासे किए हैं। वो बता रहे हैं कि, तान्या मित्तल कितनी बड़ी झूठी हैं वो ना तो धार्मिक हैं और ना ही संंस्कारी हैं। घर के बाहर मचे इस बवाल को देखते हुए लोगों को लग रहा है कि, शायद बिग 19 के मेकर्स घर में Balraj Singh की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराएं। फिलहाल अभी आधिकारिक रुप से कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories